Sarfaraz Khan, Ind vs ENG: सरफराज खान के सेलेक्शन के बाद पिता ने जोड़े हाथ, बोले- जहां बेटा पला-बढ़ा, उसका..., Video

Sarfaraz Khan, Ind vs ENG: सरफराज खान के सेलेक्शन के बाद पिता ने जोड़े हाथ, बोले- जहां बेटा पला-बढ़ा, उसका..., Video
सरफराज खान के पिता उनके सेलेक्‍शन पर इमोशनल हो गए

Highlights:

Sarfaraz Khan, Ind vs ENG 2024: सरफराज खान की भारतीय टीम में एंट्री

Sarfaraz Khan, India vs England: बेटे के चयन पर इमोशनल हुए पिता

Sarfaraz Khan, Ind vs ENG 2024: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम के चुना गया है. पहली बार भारतीय टीम में उन्‍हें चुना गया. जिसके बाद उनके पिता ने हाथ जोड़ लिए और अपने दिल की बात कही.  दरअसल कुछ दिन सरफराज के पिता ने उम्‍मीद जताई थी कि एक दिन उनके बेटों को टीम इंडिया में मौका मिलेगा. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. सरफराज के छोटे भाई मुशीर इस वक्‍त भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप खेल रहे हैं. 

 

पिता की उस वीडियो के कुछ दिन बाद ही सरफराज का टीम से बुलावा आ गया. जिसके बाद उनके पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुशीर (Musheer Khan) ने अपने पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनके पिता ने सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है. उन्‍होंने कहा कि मैं सभी का शुक्रिया कहना चाहता है. खासकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का, जहां सरफराज पला पढ़ा. नेशनल क्रिकेट एकेडमी से अनुभव मिला. बीसीसीआई का, जिसने भरोसा जताया. सभी सलेक्‍टर्स का और सभी चाहने वालों का, जिन्‍होंने दुआ की.

 

 

 

सरफराज के पिता को अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद

 

सरफराज के पिता ने उम्‍मीद जताई है कि टीम की जीत में सरफराज का योगदान होगा और वो हमेशा अच्‍छा प्रदर्शन करें. सरफराज पिछले कुछ सालों से घरेलू  क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर वो टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा तोड़ने में अब कामयाब हो पाए. दरअसल केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोट की वजह से दूसरे टेस्‍ट से बाहर होने के बाद सरफराज को टीम में शामिल गया. सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 45 मैच की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन हैं. इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक उनके बल्ले से आए.

 

ये भी पढ़ें

Sarfaraz Khan : स्कूल छोड़ना पड़ा, कोरोनाकाल में खेलने को भटका, विराट ने मुंह फेरा तो सम्मान को ठेस लगी, अब रनों की आंधी लाकर तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा

IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया से आया बुलावा तो खुशी से झूम उठे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, मगर एक खिलाड़ी के ट्वीट पर मच गया बवाल