Saurabh Kumar Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए बदलाव हुए हैं. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटों की वजह से इस मैच से बाहर हो गए. ऐसे में बीसीसीआई ने सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में जगह दी. इन खिलाड़ियों में सौरभ दूसरी बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे चुने गए थे. मगर खेलने का मौका नहीं मिल सका था और वे बाहर हो गए. अब करीब दो साल बाद वे दोबारा भारतीय टीम में आए हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार खेल के चलते वे लगातार भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार रहे हैं.
30 साल का बाएं हाथ का यह स्पिनर 2021 में जब इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आई थी तब वे नेट बॉलर थे. इसके बाद से वे लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वे जडेजा के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं. उनकी तरह ही बॉलिंग करते हैं और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. हालांकि अभी भी उनका खेल मुश्किल लगता है. भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव और सुंदर के रूप में टीम इंडिया के पास दो विकल्प और हैं.
सौरभ ने टीम इंडिया में सेलेक्शन पर क्या कहा
सौरभ ने सेलेक्शन को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह हमेशा से सपना था कि भारतीय टीम का हिस्सा बनूं. मेरा मतलब है कि कौनसा क्रिकेटर ऐसा नहीं चाहेगा. इसके लिए बहुत सारी चीजों का आपके पक्ष में होना होता है लेकिन मेरे पास थोड़ा अनुभव है.' सौरभ ने आगे कहा, 'हर दिन आपको विराट कोहली या रोहित शर्मा को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिलता विशेष रूप से जब आप घरेलू क्रिकेटर हो. वे मुश्किल से रणजी ट्रॉफी या बाकी घरेलू मैच खेलते हैं क्योंकि वे देश की टीम में होते हैं. इसलिए मेरे लिए मौका है कि मैं उन्हें करीब से देखूं और समझूं कि वे खेल में किस रवैये से खेलते हैं और उनका क्या रूटीन रहता है. उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है.'
बिशन सिंह बेदी के शिष्य रहे हैं सौरभ
सौरभ यूपी से आते हैं और बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं. वे जब 10 साल के थे तब रोजाना घर से दिल्ली आते थे और यहां पर क्रिकेट का ककहरा सीखते थे. इसके बाद वापस जाते थे. वे सुबह 8 बजे पहुंचने के लिए घर से साढ़े 4 बजे निकलते थे. इस तरह रोजाना 200 किलोमीटर का सफर किया करते थे. उन्होंने महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी से स्पिन के गुर सीखे हैं. उनके बताए मेहनत के रास्ते पर चलने के मंत्र के जरिए ही उन्होंने बागपत से टीम इंडिया का सफर तय किया है. सौरभ ने हाल ही साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए चार विकेट लिए थे. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में उन्होंने छह विकेट लेने के साथ 77 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG में बड़ा धमाका: टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा, केएल राहुल बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ये 3 खिलाड़ी शामिल
'कोहली ने मेरी तरफ थूका, मैंने भी दी गाली, डिविलियर्स ने उन्हें फटकारा तो 2 साल बाद मांगी माफी', दिग्गज खिलाड़ी का जबरदस्त दावा
Sarfaraz Khan : 45 मैच में 14 शतक, 11 फिफ्टी, 70 की औसत... दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आया बैजबॉल का बादशाह, अब कैसे बचेगा इंग्लैंड?