Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO
फैन पर हाथ उठाते शाकिब अल हसन

Story Highlights:

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने एक बार फिर फैन के साथ बुरा बर्ताव किया है

Shakib Loses Cool: शाकिब ने फैन की गर्दन पकड़ी और थप्पड़ भी मारने के लिए हाथ उठाया

क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं. लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का मामला कुछ अलग ही है. शाकिब अक्सर मैदान पर गुस्से में रहते हैं. वहीं अब तक फैंस के साथ बुरा बर्ताव करने के उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं. शाकिब का गुस्सा इतना ज्यादा है कि वो कई बार लाइन भी क्रॉस कर देते हैं. फैंस के अलावा साथी खिलाड़ी और मैच ऑफिशिल्स के साथ भी उनके बुरे बर्ताव का वीडियो हर समय वायरल होता रहता है. ऐसे में एक बार फिर ये खिलाड़ी सुर्खियों में हैं. शाकिब को एक बार फिर फैन के साथ बुरा बर्ताव करते हुए देखा गया है.

शाकिब ने पकड़ी फैन की गर्दन

 

एक ताजा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शाकिब फैन के चलते गुस्से में हैं. फैन उनके साथ सेल्फी लेने की जिद कर रहा था लेकिन शाकिब को तभी गुस्सा आ गया. शाकिब ने फैन को बार बार रुकने के लिए कहा और बाद में सेल्फी देने की बात कही. लेकिन फैन नहीं माना और शाकिब ने फिर गुस्से में फैन की गर्दन पकड़ ली. शाकिब इसके बाद फैन को धक्का दिया और फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया.

अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश को खेलना है मैच


बता दें कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पूरी तैयारी कर रही है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. ऐसे में बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में ढाका में वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए शाकिब ने कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में हमने न तो अच्छा और न ही खराब प्रदर्शन किया था. अगर ये हमारा बेंचमार्क है तो हम इस वर्ल्ड कप में इसे आगे लेकर जाएंगे. हम पहले राउंड के तीन मैच जीतना चाहते हैं. हमारी तैयारी काफी अच्छी है.

 

बता दें कि बांग्लादेश की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवाना होने से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. शाकिब ने कहा कि इससे टीम को ही कंडीशन को भांपने में फायदा मिलेगा. शाकिब ने बताया अमेरिका के साथ खेलने से हमें उनकी कंडीशन जानने का मौका मिलेगा. क्योंकि कोई भी हमारी टीम से अब तक अमेरिका में नहीं खेला है. 


ये भी पढ़ें:

DC vs RR: दूध में मक्खी...संजू सैमसन को मिला नवजोत सिंह सिद्धू का साथ, अंपायर और टेक्नोलॉजी को जमकर लगाई लताड़

DC vs RR: संजू सैमसन की बल्लेबाजी के आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पस्त, राजस्थान के कप्तान का हल्ला बोल, बना डाला इतिहास

DC vs RR: संजू सैमसन लगातार दूसरी हार के बाद हो गए उदास, बोले- दिल्ली के बल्लेबाज ने मेरे दो...