बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाने के बाद पहली बार बोले शान मसूद, बताया क्यों शाहीन अफरीदी को हटाना जरूरी था

बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाने के बाद पहली बार बोले शान मसूद, बताया क्यों शाहीन अफरीदी को हटाना जरूरी था
ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे से बात करते बाबर आजम और शान मसूद

Story Highlights:

Shan Masood: शान मसूद ने बाबर आजम का समर्थन किया है और कहा है कि हर खिलाड़ी उनका सपोर्ट करेगा

Shan Masood: मसूद ने कहा कि शाहीन का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है

पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम को वापस कप्तानी मिलने के बाद पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. शान मसूद ने कहा कि इस फैसले के बाद सभी बाबर आजम को कप्तान के तौर पर समर्थन करेंगे. बाबर ने वनडे और टी20 की कप्तानी संभाली है और शाहीन अफरीदी को कप्तानी से रिप्लेस किया है.

बता दें कि बाबर आजम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद बाबर पर तलवार चली थी. इस दौरान पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान और शाहीन अफरीदी को टी20 और वनडे की कप्तानी सौंपी थी.

शाहीन को आराम की जरूरत है: मसूद

 

उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर हम सभी यही चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम अच्छा करे चाहे जो भी टीम की कप्तानी संभाली. हर कोई हर किसी का समर्थन करता है और ये एक यूनिट के लिए अच्छा है.

 

बाबर ने लिया शाहीन से बदला: लतीफ


बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा था कि ये जानबूझकर किया गया है जिससे बाबर आजम शाहीन अफरीदी से बदला ले सकें. लतीफ ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद शादाब खान ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि बिना बाबर और रिजवान के ये टीम पूरी नहीं है. इसका मतलब ये है कि मैं कप्तान नहीं हूं. लतीफ ने आगे कहा कि, मैं ऐसा शाहीन से भी उम्मीद कर रहा था जब बाबर को कप्तानी से हटाया गया था. अगर शाहीन उस दिन ये कदम उठा लेते तो उनके साथ आज ऐसा नहीं होता.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, केन विलियमसन की गुजरात टाइटंस में एंट्री, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Hardik Pandya: माइकल क्लार्क का बड़ा खुलासा, मैंने हार्दिक पंड्या से फैंस को लेकर की थी बात, वो बिल्कुल भी...

IPL 2024: 'पहले ओवर से पता था ये हारने वाले हैं', ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद सहवाग को आया कप्तान पर गुस्सा