David Miller Catch: सूर्यकुमार यादव के कैच को गलत बताने वालों पर भड़का अफ्रीकी दिग्गज, स्किल की तारीफ कर दिया करारा जवाब

David Miller Catch: सूर्यकुमार यादव के कैच को गलत बताने वालों पर भड़का अफ्रीकी दिग्गज, स्किल की तारीफ कर दिया करारा जवाब
सूर्यकुमार यादव का कैच

Story Highlights:

David Miller Catch: फाइनल में सूर्यकुमार ने मिलर का कैच पकड़ा था

David Miller Catch: इस कैच पर अफ्रीकी फैंस सवाल उठा रहे थे

David Miller Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. उस मैच में सूर्यकुमार यादव के एक कैच ने मैच का रुख बदलकर रख दिया था. फाइनल में आखिरी ओवर के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच लपका था. दोनों टीमों के बीच यही कैच हार और जीत का अंतर बना. क्योंकि इस कैच से सूर्यकुमार ने 17 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे डेविड मिलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. हालांकि मैच के बाद कुछ साउथ अफ्रीकी फैंस यह आरोप लगा रहे थे कि इस कैच को पकड़ते वक्त सूर्यकुमार का पैर बाउंड्री पर जा लगा था. लेकिन अब इस कैच को गलत बताने वाले फैंस को अफ्रीकी दिग्गज ने ही करारा जवाब दिया है. शॉन पोलक ने एक बातचीत में कहा कि यह कैच बिल्कुल क्लीन था.

पोलक ने दिया करारा जवाब

 

फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा था. अफ्रीकी टीम ने 19 ओवर में 161 रन भी बना लिए थे. 20वें ओवर में क्रीज पर डेविड मिलर जैसा बल्लेबाज मौजूद था जो कभी भी खेल को बदल सकता था. हार्दिक पंड्या की एक गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ शॉट खेला, पहली नजर में सभी को लगा कि इसपर 6 रन मिलेंगे. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच के जरिए मिलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

कैच बढ़िया था, कुशन हिल गया था, लेकिन यह खेल के दौरान हुआ. इसका सूर्या से कोई लेना-देना नहीं था. वह कुशन पर खड़ा नहीं था, यह स्किल का शानदार नमूना था

 

 

बता दें कि साउथ अफ्रीका को फाइनल के दौरान आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. उनकी टीम 6 विकेट खो चुकी थी और डेविड मिलर आखिरी उम्मीद थे. मिलर ने हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर सामने की ओर छक्का जड़ने की कोशिश की. इसमें वे लगभग सफल हो गए, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव गेंद को लपक लिया. इस कैच ने टीम के लिए 11 से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म किया था.

 

ये भी पढ़ें:

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर