Sher E Punjab T20 Cup : मुबई इंडियंस के बल्लेबाज को नहीं रोक सका RCB का जांबाज, 66 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

Sher E Punjab T20 Cup : मुबई इंडियंस के बल्लेबाज को नहीं रोक सका RCB का जांबाज, 66 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

पंजाब में इन दिनों शेर-ए पंजाब (Sher E Punjab T20 Cup) लीग का रोमांच जारी है. जिसमें मुंबई इंडियंस से IPL 2023 में खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने फिर से महफ़िल अपने नाम कर डाली है. नेहाल ने 48 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस ने 168 रन बनाने के बाद हैम्पटन फाल्कंस की टीम 164 रन ही बना सकी और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

नेहाल ने RCB के गेंदबाज को किया बेहाल 


मोहाली के मैदान में ट्राइडेंट स्टालियंस को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. उनके सलामी बल्लेबाज विहान मल्होत्रा 7 गेंदों में 7 रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद नंबर तीन ओपर आने वाले नेहाल वढेरा ने शिवेन रखेजा के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी निभा डाली. इस दौरान आरसीबी से आईपीएल 2023 में खेलने वाले सिद्धार्थ कॉल भी गेंदबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. सिद्धार्थ ने 3.1 ओवर के स्पेल में 31 रन दिए जबकि एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं वढेरा ने 48 गेंदों पर 9 चौके से 66 रन बनाए. जबकि शिवेन ने 35 गेंदों पर 7 चौके से 44 रन बनाए. इस तरह ट्राइडेंट स्टालियंस ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 168 रन बनाए.

 

चार रन से हारी हैम्पटन 


169 रनों के टारगेट को चेज करते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने हैम्पटन को जिताने की पूरी कोशिश कर डाली. लेकिन अंत में वह हार मान गए. अनमोलप्रीत ने 36 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अंशुल चौधरी 40 गेंदों में 6 चौके से 45 रन बना सके. लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज ख़ास नहीं कर सका. जिससे हैम्पटन की टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI, Video : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर विराट कोहली ने कसा तंज, कहा - मैं साल 2012 से दो रन...
यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोककर किया करिश्मा, कर ली गावस्कर-गांगुली और द्रविड़ की बराबरी, रोहित शर्मा के साथ भी रचा इतिहास