SRHvsPBKS: शिखर धवन ने खेली IPL 2023 की अनोखी पारी, 99 रन पर नाबाद रह रचा इतिहास और बनाए रिकॉर्ड

SRHvsPBKS: शिखर धवन ने खेली IPL 2023 की अनोखी पारी, 99 रन पर नाबाद रह रचा इतिहास और बनाए रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2023 का पहला शतक लगाने से एक रन दूर रह गए. वे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ यह कमाल किया. शिखर धवन ने 66 गेंद में 99 रन के साथ लौटे. उनकी पारी के बूते पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 143 रन बनाए जबकि एक समय 88 रन पर नौ विकेट गिर गए थे और पंजाब के पूरे 20 ओवर खेल पाने पर भी सवाल था. मगर धवन ने टी20 क्रिकेट की एक शानदार पारी खेलते हुए न केवल अपनी टीम के कोटे के पूरे 20 खेले बल्कि एक लड़ने लायक स्कोर तक भी ले गए. उनकी पारी में 12 चौके व पांच छक्के शामिल रहे. उन्होंने पंजाब की पारी का अंत छक्के के साथ ही किया. वे पारी की शुरुआत करते हुए खेलने आए थे और आखिर तक डटे रहे.

 

धवन 99 रन पर नाबाद रहने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे बल्लेबाज बने. इनमें से तीन बल्लेबाज तो पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए ही 99 रन पर रहे हैं. धवन से पहले 2019 में क्रिस गेल ने आरसीबी और 2021 में मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस तरह की पारियां खेली थीं. इनके अलावा सुरेश रैना भी 99 रन पर आईपीएल में नाबाद रहे हैं. उन्होंने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस तरह की पारी खेली थी.

 

पंजाब के 69 फीसदी रन अकेले धवन ने बनाए


पंजाब के 143 में 99 रन धवन के हिस्से आए. यह आईपीएल की एक कंप्लीट पारी में किसी एक बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च योगदान रहा है. उन्होंने अपनी टीम के 69.2 प्रतिशत रन बनाए. उनसे आगे केवल ब्रेंडम मैक्लम हैं जिन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में केकेआर के 222 में से 158 रन बनाए थे जो कुल रनों का 71.2 फीसदी था.

 

धवन ने पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान मोहित राठी के साथ 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इनमें 52 रन अकेले धवन के थे. राठी ने केवल दो ही गेंद खेली और इनमें एक रन बनाया. बाकी के दो रन एक्स्ट्रा से आए. इसका मतलब हुआ कि धवन ने पार्टनरशिप में 94.55 फीसदी रनों का योगदान दिया.

 

पंजाब के दो बल्लेबाज गए दहाई के पार


हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे पंजाब के बाकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए. धवन के अलावा केवल सैम करन ही ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 22 रन बनाए. तीन बल्लेबाजों का तो खात तक नहीं खुला. प्रभसिमरन सिंह तो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. हैदराबाद की तरफ से मयंक मार्कंडे ने 15 रन देकर चार विकेट लिए. मजेदार बात है कि वे घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से ही खेलते हैं.
 

ये भी पढ़ें

Rinku Singh: पढ़ाई में नौवीं फेल, पिता करते हैं सिलेंडर डिलीवरी का काम, बैटिंग से जीती थी बाइक, अब छक्के उड़ाकर बना KKR का चहेता
12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम
GT vs KKR: रिंकू सिंह के रौद्र रूप से कांप उठा गुजरात, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक कोलकाता को दिलाई सनसनीखेज जीत