IPL 2023: पंजाब के लिए अकेले रन बना रहे हैं धवन, अब अर्धशतक ठोक विराट- वॉर्नर की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

IPL 2023: पंजाब के लिए अकेले रन बना रहे हैं धवन, अब अर्धशतक ठोक विराट- वॉर्नर की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

स्टार भारतीय बैटर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (शिखर धवन) ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 50वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने ये कारनामा आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान परकिया. इस मैच में एक छोर से जब लगातार विकेट गिर रहे थे तब शिखर धवन अकेले क्रीज पर जमे हुए थे. शिखर ने पंजाब के लिए अहम पारी खेली और 47 गेंद पर 57 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी स्ट्राइक रेट 121.27 की थी.

विराट- वॉर्नर की लिस्ट में शामिल


शिखर धवन अब विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 50 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं जो 57 हैं. इसके बाद विराट और धवन का नाम आता है. दोनों के नाम अब 50-50 अर्धशतक हो चुके हैं.

 

वॉर्नर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 61 बार ये कारनामा किया है जिसमें उन्होंने 4 बार शतक भी बनाया है. इसके अलावा विराट कोहली ने भी आईपीएल में 55 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है. इसमें उनके नाम 5 शतक है. शिखर धवन ने 52 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है. इसमें उनके नाम 2 शतक हैं.

 

कुल मिलाकर शिखर धवन के नाम 35.93 की औसत के साथ 6593 रन हैं. धवन ने दो शतक और 50 अर्धशतक  लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 106 का है. वहीं आईपीएल इतिहास में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 7043 रन बनाए हैं.

 

मैच की बात करें तो पहले धवन और फिर हरप्रीत बरार और शाहरुख खान ने मिलकर टीम के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन पहुंचा दिया. हालांकि ये स्कोर कोलकाता के लिए काफी नहीं था क्योंकि कप्तान नीतीश राणा के अर्धशतक और अंत में रसेल- रिंकू की धांसू पारी की बदौलत टीम ने जीत हासिल कर ली.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: टूटे 200 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के रिकॉर्ड पर आईपीएल इतिहास में सबसे पहले कब हुआ था ऐसा करिश्मा

KKR vs PBKS: रिंकू सिंह फिर बने हीरो, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर किया पंजाब का बेड़ा गर्क, कोलकाता की बल्ले-बल्ले