चोट की वजह से आईपीएल 2024 में सिर्फ पांच ही मैच खेल पाए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का मानना है कि अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईपीएल 2024 की तरह बड़े स्कोर नहीं बन पाएंगे. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई.
धवन का मानना है कि इस साल क्रिकेट में काफी बदलाव आया है, लेकिन उन्हें लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में आईपीएल की तरह बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम की वजह से टीमों को एक्सट्रा बल्लेबाज या एक गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है और माना जा रहा है कि इसी के कारण इस आईपीएल में रिकॉर्ड स्कोर की संख्या बढ़ गई.
आठ बार 250 से ऊपर का स्कोर
इस आईपीएल में आठ बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया गया.गेंदबाजों की परेशानी ने बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की बहस फिर से शुरू कर दी, क्योंकि इस नियम की वजह से आईपीएल में विकेट और परिस्थितियां आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होती हैं. धवन ने कहा-
मुझे लगता है कि इस साल खेल काफी बदल गया है और यही वजह है कि 250 रन का स्कोर बन रहा था. मानसिकता निश्चित रूप से बदल गई है, लेकिन जब आप वर्ल्ड कप में खेलेंगे तो इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम नहीं होगा और इसका असर निश्चित रूप से दिखेगा. इससे अंतर पैदा होगा और सबसे अहम यही होगा कि हम परिस्थितियों से तालमेल कैसे बिठाते हैं.
धवन ने ‘जियो सिनेमा’ पर टीवी शो में कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद सोच बदल गई है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को पता होता है कि आठवें और नौंवे नंबर तक बल्लेबाजी होगी तो वे आक्रामक रूख अपनाते हैं और उसी वजह से इतने बड़े स्कोर बने.
ये भी पढ़ें :-