अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) टी20 सीरीज में वापसी तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की हुई. लेकिन युवा खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने बल्ले की दहाड़ से सबका ध्यान अपनी को आकर्षित कर रखा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 60 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद दुबे ने दूसरे टी20 में भी 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबका मन मोह लिया. दुबे की तूफानी पारी से टीम इंडिया ने आसानी से 15.4 ओवरों में ही 173 रन के चेज को हासिल कर डाला. इस तरह लगातार दो तूफानी पारी खेलने के बाद शिवम दुबे ने रोहित शर्मा का नाम लेते हुए बड़ी बात कह डाली.
दुबे ने रोहित शर्मा का लिया नाम
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दिलाने के बाद दुबे ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि अब वो मेरी बल्लेबाजी देखकर बहुत खुश होंगे. वहीं रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद दुबे को लेकर कहा कि उसने स्पिनर्स को काफी अच्छे से खेला और हमने उसे ऐसा ही करने को कहा था, उसके पास काफी ताकत आ गई है. उसने दोनों मैचों में बेहतरीन पारी खेली.
दुबे ने बताया प्लान
दुबे ने आगे अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि जायसवाल और मैं दोनों स्ट्रोक प्लेयर्स हैं और हम दोनों बात कर रहे थे कि चलो मैच को जल्द से जल्द समाप्त करते हैं. हमारे समय से पहले समाप्त करने का कोई टारगेट नहीं था. लेकिन हमने ऐसा कर दिखाया. मैंने अपनी बल्लेबाजी में सिर्फ स्किल्स पर काम किया है. बाकी सिर्फ गेंद पर ही पूरी तरह से फोकस कर रहा हूं और गेंद के हिसाब से अपने शॉट्स खेलता हूं. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं. हालांकि इस मैच में ज्यादा सही नहीं कर पाया लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा चुकी है. हार्दिक पंड्या के फिट नहीं होने पर मौका पाने वाले शिवम दुबे ने अपने हफनमौला खेल से खुद को साबित कर दिखाया है. जिससे अब दुबे के जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के मौके भी बढ़ गए हैं. लेकिन देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप 2024 के लिए दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को शामिल करता है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-