KKR Champion : आईपीएल 2024 सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. जबकि साल 2014 के बाद केकेआर के हाथ आईपीएल ट्रॉफी लगी. इस तरह अपनी कप्तानी में केकेआर को ट्रॉफी दिलाने के बाद उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसे अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
केकेआर ने हैदराबाद को प्लेऑफ में दो बार धोया
वहीं आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो केकेआर की टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में हैदराबाद को एक नहीं बल्कि दो बार हराया. केकेआर ने क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद क्वालीफायर-2 में जब हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची तो इसके बाद केकेआर ने फाइनल में उन्हें एकतरफा अंदाज से धो डाला. हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 113 रन ही बना सकी और केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी से 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल करके तीसरी बार चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा कर डाला. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने फाइनल में 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी खेली.