टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते अय्यर को जहां आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर माना जा रहा है. वहीं उनकी जगह कोलकाता नाइटराइडर्स ने नया कप्तान नितीश राणा को चुन लिया है. अब अय्यर ने आईपीएल को किनारे करके जून माह में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक बड़ा कदम उठाया और सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है.
सर्जरी के लिए अय्यर ने किया मना
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार अय्यर ने बैक इंजरी की सर्जरी कराने से मना कर दिया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पीरियोडिक ट्रीटमेंट के लिए पहुंच गए हैं. अय्यर हर हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप का मुकाबला खेलना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया और रिहैब में जुट गए हैं. अय्यर अगर सजर्री कराते तो वह करीब पांच से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते थे. जिससे उनके इस साल अक्टूबर माह में वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का सपना भी टूट सकता था. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अय्यर ने सर्जरी की तरफ ध्यान नहीं दिया है. अय्यर का ट्रीटमेंट अब इजेक्शन से किया जाएगा. जिससे ऑपरेशन को टाला जा सकता है.
जून में ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल
हालांकि आईपीएल में अय्यर की वापसी होगी या नहीं इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई. फिलहाल उन्हें आईपीएल से बाहर माना जा रहा है. अय्यर अब अपना अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मान रहे हैं. ये फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी 28 मई को होने वाले आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेंगे. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मात दी थी.
अय्यर को कब आई थी समस्या
वहीं अय्यर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बीच में बैक में समस्या उत्पन्न हुई थी. इसके बाद वह फील्डिंग और बैटिंग दोनों नहीं कर सके थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-