टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाज 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गए. जिम्बाब्वे ने 13 रन की जीत के साथ 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस इस हार के बाद शुभमन गिल का नाम कप्तानों की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. गिल अब उन कप्तानों में शामिल हो गए हैं जिनकी लीडरशिप में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में हार का सामना करना पड़ा.
एमएस धोनी की लिस्ट में शुभमन गिल
शुभमन गिल का नाम अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 6 तो वहीं जिम्बाब्वे ने तीन मुकाबले जीते हैं. शुभमन गिल ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में भारत ने मैच गंवाया है.
बता दें कि पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे. क्लाइव ने नाबाद 29 की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया. लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.5 ओवर में 102 रन बना सका. कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें