IND vs ZIM, Shubman Gill : शुभमन गिल की कप्तानी में युवाओं से लबरेज टीम इंडिया के खिलाड़ी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां पर जिम्बाब्वे के सामने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में धमाल मचाने वाले तीन खिलाड़ी ध्रुव जुरेल, रियान पराग और अभिषेक शर्मा को खेलने का मौका दिया. लेकिन गिल बतौर कप्तान जैसे ही मैदान में उतरें तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
शुभमन गिल ने धोनी को पछाड़ा
शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने मैदान में आए और अब वह भारत के लिए टी20 में कप्तानी में करने तीसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा जबकि अब उनसे आगे ऋषभ पंत और सुरेश रैना का नाम शामिल है.
भारत के लिए सबसे कम उम्र में भारत के लिए T20I कप्तानी करने वाले खिलाड़ी :-
गिल ने जीता करियर का पहला टॉस
वहीं शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान अपने करियर का पहला टॉस जीता और जिम्बाब्वे के सामने पहले टी20 मैच में गेंदबाजी चुनी. जबकि टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी दिया. अब अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में धमाल मचाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह भरने का प्रयास करना चाहेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा
ये भी पढ़ें :-