IND vs SA: क्या बदल जाएगा नंबर 3 पर फेल रहने वाले शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा संकेत

IND vs SA: क्या बदल जाएगा नंबर 3 पर फेल रहने वाले शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा संकेत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर बयान दिया है

रोहित ने कहा कि गिल को हम नंबर 3 पर ही खिलाएंगे

रोहित ने बताया कि नंबर वाला बैटर एक तरह से ओपन ही करता है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का समर्थन किया है. गिल वनडे को छोड़कर टेस्ट और टी20 क्रिकेट में फेल हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में गिल को अगला विराट कहने वाले फैंस को इस बल्लेबाज की खराब फॉर्म देखकर धक्का लगा है. लेकिन इन सबके बीच रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि गिल नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे.

 

रोहित ने केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओपनिंग करने और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने में कोई अंतर नहीं है. जब कोई ओपनर चोटिल होता है तो नंबर 3 को ओपनिंग के लिए आना पड़ता है. ऐसे में मुझे इन दोनों बैटिंग ऑर्डर में कोई फर्क नहीं दिखता है. गिल एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं और वो समझते हैं कि उन्हें क्या करना है और कैसी बल्लेबाजी करनी है.

 

टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं गिल


शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा था. गिल टेस्ट फॉर्मेट में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद गिल ने पूरे साल एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. गिल को इसके बाद ओपनिंग से हटा दिया गया और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवाई गई. हालांकि गिल को टीम से बाहर नहीं किया गया और उन्हें नंबर 3 पर खिलाया गया.  गिल के लिए साल 2023 खराब साबित हुआ था और इस बल्लेबाज ने 11 पारियों में कुल 258 रन बनाए थे.

 

रोहित ने गिल को लेकर आगे कहा कि वो नंबर 3 पर ही खेलना चाहते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजी की है. लेकिन उन्हें नंबर 3 ज्यादा पसंद है. गिल को लगता है कि वो इस नंबर पर कमाल कर सकते हैं. वो उनकी अपनी राय है और मुझे लगता है कि किसी और का इस नंबर पर बयान देने का कोई मतलब नहीं है.

 

मुझे नंबर 3 पसंद नहीं


रोहित ने बताया कि मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं. या तो आप ओपन करो या नंबर 5-6 पर खेलो. मैंने जब से ओपनिंग की शुरुआत की है 3 नंबर से लेकर मैं 7 नंबर तक खेल चुका हूं. मुझे नहीं लगता कि ये किसी के लिए सही पोजिशन हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: केपटाउन मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान, कहा- ये एक दो देश नहीं...

IND vs SA: जिस मैदान पर किया डेब्यू उसी पर 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, लेने हैं सिर्फ इतने विकेट