IND vs ENG : शुभमन गिल को नंबर-3 पर फ्लॉप होने के लिए रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, कहा - भूलिए मत चेतेश्वर पुजारा...

IND vs ENG : शुभमन गिल को नंबर-3 पर फ्लॉप होने के लिए रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, कहा - भूलिए मत चेतेश्वर पुजारा...
टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल और WTC Final के दौरान चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

IND vs ENG, Shubman Gill : शुभमन गिल को रवि शास्त्री ने चेतायाIND vs ENG, Shubman Gill : चेतेश्वर पुजारा का नाम लेकर डराया

IND vs ENG, Shubman Gill : टीम इंडिया के अगले रन मशीन और प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लगातार खामोश है. पिछली 12 टेस्ट पारियों से शुभमन गिल अभी तक एक फिफ्टी तक नहीं जड़ सके हैं. जिसमें चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद जबसे गिल को नंबर-3 पर उनकी जिमेदारी दी गई है. तबसे वह अभी तक पिछली 10 पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. इसी चीज को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अब बड़ी चेतावनी दे डाली.

शुभमन गिल को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री ?


7 जून 2023 को वेस्टइंडीज दौरे पर गिल पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. जबकि यशस्वी जायसवाल तबसे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए जहां अपने बल्ले से बवाल काट रहे हैं. वहीं गिल का बल्ला ख़ामोश हो चला है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जब एक बार फिर से गिल 34 रन बनाकर आउट हुए तो कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि ये नई टीम है और युवाओं को खुद को साबित करना होगा. भूलिए मत चेतेश्वर पुजारा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. वह लगातार रणजी ट्रॉफी में मेहनत कर रहे हैं और हेमशा रडार पर बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में आपको बने रहना होता है वरना आपको इस तरह की समस्या का सामना करना होगा.


पुजारा का दमदार प्रदर्शन 


पुजारा की बात करें तो 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी तबसे बाहर चल रहा है. उन्होंने इसके बाद से अभी तक रणजी ट्रॉफी में हाल ही में दोहरा शतक लगाया और इसके बाद दो फिफ्टी प्लस स्कोर भी जड़ चुके हैं. ऐसे में शुभमन गिल अगर खुद को साबित नहीं करते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. पुजारा अभी तक भारत के लिए 103 टेस्ट  मैचों में 7195 रन बना चुके हैं. 
 

ये भी पढ़ें :-