IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दूसरी पारी में टीम के लिए शतक उड़ाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं. शुभमन गिल अब टीम के लिए आगे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. यानी की शुभमन को हम मैदान पर फील्डिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे. शुभमन ने दूसरी पारी में शतक ठोक टीम इंडिया को 400 के करीब पहुंचाया था. गिल ने फील्डिंग में भी कमाल किया था और स्लिप में कई कैच लिए थे. ऐसे में रोहित शर्मा को उनकी कमी जरूरत खलने वाली है. इंग्लैंड को जीत के लिए 499 रन बनाने हैं.
शतक ठोकने के बाद रिलैक्स नजर आए गिल
बता दें कि गिल की चोट कितनी गंभीर है और वो तीसरे टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. गिल ने तीसरे दिन टीम इंडिया की लाज बचाई थी और धांसू शतक लगा टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. गिल ने शतक लगाने के बाद ज्यादा जश्न भी नहीं मनाया था. गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है और शतक जड़कर काफी राहत महसूस हो रही है. रोहित और यशस्वी जल्दी आउट हो गए थे. उसके बाद हमें अधिक से अधिक रन बनाने थे और जिम्मेदारी निभाकर अच्छा लगा.
मैं अपना नैचुरल गेम खेलना चाहता था
गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 11 महीने से फिफ्टी तक नहीं जड़ने को लेकर कहा कि जब आपके रन नहीं आते और ऐसा समय होता है तो आपको अधिक आक्रामक और अधिक डिफेंसिव दोनों नहीं होना होता है. आपको हमेशा अपना नैचुरल रूप दिखाना होता है. मैंने इस पारी में वही किया, जिसके लिए मुझे जाना जाता है और जो मैं पहले से करता आ रहा था. यही मेरा रियल गेम है.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाज सेट नजर आ रहे हैं और भारत को जीत के लिए सिर्फ 9 विकेट लेने हैं. इंग्लैंड के पास पूरे दो दिन बाकी हैं. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैजबॉल टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :-