शुभमन गिल रिजर्व के रूप में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए गए थे. लेकिन ग्रुप स्टेज पूरा होने के साथ ही वे घर लौट आएंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें और आवेश खान को रिलीज करने का फैसला किया है. यह खबर सामने आने के बाद दावा किया गया कि शुभमन गिल को अनुशासनिक कार्रवाई के तहत घर भेजा जा रहा है. वे टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे और दूसरे कामों में लगे हुए थे. साथ ही दावा किया गया कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. अब इस मामले की सच्चाई सामने आई है.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, शुभमन गिल को अनुशासनात्मक मामलों के चलते घर भेजे जाने की खबरें गलत हैं. इस तरह का कोई मामला नहीं है. अमेरिका में मौजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया,
सोशल मीडिया और कुछ पब्लिकेशन में खबरें हैं कि शुभमन गिल अनुशासनिक मामलों के चलते घर वापस आ रहे हैं. यह झूठ है. जहां तक शुभमन और आवेश की वापसी का सवाल है तो टीम मैनेजमेंट फैसला करता है कि वे किसे साथ रखना चाहते हैं और किसे रिलीज करना है. लेकिन किसी खिलाड़ी के साथ कोई अनुशासन का मसला नहीं है.
शुभमन-आवेश को ही क्यों किया गया रिलीज
शुभमन को ओपनर की भूमिका के लिए रिजर्व में थे. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल के रूप में एक रिजर्व ओपनर हैं. ऐसे में शुभमन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी तरह से भारत के पास दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज हैं. साथ ही हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी विकल्प हैं. इस वजह से आवेश के लिए मौका नहीं बन पाएगा.
ये भी पढ़ें
'धोनी नहीं आते तो तेंदुलकर बिना वर्ल्ड कप रिटायर होते', T20 World Cup के बीच यह क्या बोल गया कनाडाई क्रिकेटर
T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान की दुर्दशा के बाद बाबर आजम को लगा करारा झटका, उनकी कप्तानी पर PCB ने लिया कड़ा एक्शन, रिपोर्ट से सच आया सामने