भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में टीम इंडिया दो रन से जीती तो फिर उसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका से 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 1-1 से सीरीज बराबर होने के बाद अब तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 मैच सात जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अब अंतिम टी20 मैच में शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि नए साल 2023 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरफ से फ्लॉप रहा है. पहले मैच में शुभमन गिल सात रन तो दूसरे टी20 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन ही आए हैं. इस तरह गिल के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिक इंफो पर कहा, "मेरे विचार से ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते अब गिल की जगह उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. वह काफी समय से बेंच पर आराम कर रहे हैं."
धोनी की टीम के ओपनर हैं गायकवाड़
वहीं जाफर ने दूसरे टी20 मैच में एक दो नहीं बल्कि पांच नो बॉल फेंकने वाले अर्शदीप सिंह के बारे में कहा, "अर्शदीप सिंह को अभी मौका दिया जाना चाहिए. मैं उन्हें टीम इंडिया में फिर से देखना चाहूंगा. उनके आत्मविश्वास के लिए ये काफी जरुरी है कि उन्हें बैक किया जाए. तीसरे टी20 मैच में मैं सिर्फ एक बदलाव बल्लेबाजी में देख रहा हूं."