IND vs ZIM: शुभमन गिल ने कोच गौतम गंभीर को दिया खास मैसेज, श्रीलंका दौरे के टीम सेलेक्शन से पहले की सिफारिश
Advertisement
Advertisement
शुभमन गिल ने कोच गौतम गंभीर से खास सिफारिश की है
गिल जिम्बाब्वे दौरे वाली टीम को आगे भी खेलते देखना चाहते हैं
टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारतीय टीम 4 मैचों के बाद 3-1 से आगे है. 14 जुलाई को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. जिसके बाद 27 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू होगा. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले शुभमन गिल ने कोच गंभीर से खास सिफारिश की है. उनका मानना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम काफी अच्छी है और आगे भी इसे जारी रखा जाए.
गिल की खास सिफारिश
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. श्रीलंका दौरा गंभीर के लिए बतौर कोच पहली चुनौती होने वाली है. फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इस पर कप्तान गिल ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे और उनके चयन पर ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने 5वें टी20 में बदलाव की संभावना पर भी अपनी बात रखी. गिल ने कहा कि,
यह एक बेहतरीन टीम है, खिलाड़ियों का शानदार समूह है. उम्मीद है कि हम टीम को आगे ले जा सकेंगे. हमने लक्ष्य का पीछा करने के बारे में बात की. हम पहले गेम में ऐसा नहीं कर पाए, इसलिए इसे पूरा करना अच्छा रहा. हालांकि काम अभी पूरा नहीं हुआ है. कोच से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. अगर कोई बदलाव होगा तो हम आपको कल टॉस के समय बता देंगे.
बता दें कि चौथे टी20 में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 156 रन बना लिए. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बाजी मारी. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें
Advertisement