रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. टीम को अपने फाइनल ग्रुप स्टेज मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार मिली. शुभमन गिल के धमाकेदार शतक की बदौलत गुजरात ने मुकाबले पर 6 विकेट से कब्जा कर लिया. ऐसे में इस साल के प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. बैंगलोर की हार से मुंबई की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. टीम ने इसके लिए गिल का शुक्रियाअदा किया.
गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल ने नया इतिहास बना दिया. इस बल्लेबाज ने इस सीजन दो शतक जड़ कमाल कर दिया. जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के प्रदर्शन और गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंड्या ने मैच के बाद कहा कि, जिस तरह लड़के शांत थे वो कमाल था. हम अपनी गति बनाकर रखना चाहते थे. हमने कई सारे बॉक्स टिक किए थे.
गिल के सामने गेंदबाजों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं: पंड्या
गिल को लेकर पंड्या ने कहा कि, उसे पता है कि जब वो ऐसे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है तो वो अलग शुभमन गिल होता है. आरसीबी के खिलाफ उसने जिस तरह ऑप्शन चुने और जहां जहां मार रहा था, एक गेंदबाज के तौर पर वो ज्यादा मौके नहीं दे रहा था. और इसी की वजह से वो बेहद स्पेशल है. गिल को देखने के बाद दूसरे बल्लेबाजों को भी काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है.
हार्दिक ने अपने गेंदबाजों को लेकर कहा कि, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा नहीं किया. विराट कोहली ने स्पेशल पारी खेली. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, हम डेथ बॉलिंग के लिए जल्दी आ गए. मैं लड़कों से और कुछ नहीं मांग सकता. पिछले साल भी हमने ऐसा ही किया था और सबकुछ हमारे पाले में गया था. लेकिन इस साल अलग है. हम उम्मीद कर रहे थे कि टीमें हमें चैलेंज करेंगी. लेकिन ये साल अलग है. लड़कों को ढेर साला क्रेडिट जाता है.
बता दें कि हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस बैक टू बैक सीजन प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. टीम को अब धोनी की चेन्नई के साथ अगला मुकाबला खेलना है. पिछले सीजन क्वालीफायर 1 में राजस्थान को मात देने के बाद टीम ने फाइनल में भी राजस्थान को हरा जीत हासिल कर ली थी.
ये भी पढ़ें:
RCB vs GT: कोहली पर भारी पड़ा गिल का विध्वंसक शतक, गुजरात की 'शुभ' जीत से आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में दाखिल
Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!