Sikandar Raza left Punjab Kings : आईपीएल 2024 सीजन के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल की. पंजाब की टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 262 रनों का स्कोर चेज करके बड़ा करिश्मा कर दिखाया. हालांकि इस धमाकेदार जीत के बाद ही पंजाब किंग्स को एक झटका लगा और उनके विदेशी खिलाड़ी सिकंदर रजा अब पंजाब किंग्स का डगआउट छोड़कर लौट चुके हैं.
सिकंदर रजा ने खुद दी जानकारी
सिकंदर रजा ने अपने वापस लौटने की जानकरी एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
पंजाब ने किया रिकॉर्ड चेज
वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने केकेआर के सामने उसके घर में जॉनी बेयरस्टो की 48 गेंदों में आठ चौके व नौ छक्के से 108 रनों की नाबाद पारी और शशांक सिंह की भी 28 गेंद में दो चौके व आठ छक्कों से 68 रन की नाबाद पारी से केकेआर को आठ विकेट से हार का स्वाद चखाया. पंजाब ने 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 262 रन के रिकॉर्ड चेज किया और टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई टीम इतना बड़ा स्कोर चेज कर सकी.
ये भी पढ़ें :-
KKR vs PBKS मैच में लगे 42 छक्के और बने 523 रन तो घबरा गए अश्विन, कहा - कोई तो बचा लो…