IND vs ZIM : भारत से सीरीज हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा काफी निराश, बताया कहां हुई टीम से बड़ी चूक

IND vs ZIM : भारत से सीरीज हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा काफी निराश, बताया कहां हुई टीम से बड़ी चूक
IND vs ZIM मैच के दौरान सिकंदर रजा

Story Highlights:

IND vs ZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

IND vs ZIM : टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से किया कब्ज़ा

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के सामने जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 15.2 ओवरों में ही 156 रन बनाकर सीरीज में 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया. जिसके बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का दर्द बाहर आया.


सिकंदर रजा ने क्या कहा ?

 

भारत के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने और उसके बाद लगातार तीन मैच में हार के साथ सीरीज गंवाने के बाद सिकंदर रजा ने कहा,

हमने सोचा इस विकेट पर 160 का स्कोर सही रहेगा. लेकिन उनकी बल्लेबाजी से लगा कि 180 का स्कोर भी पर्याप्त नहीं था. हमने मैच में बल्लेबाजी के दौरान अंतिम के पांच ओवर में सिर्फ 54 से 55 रन बनाए और इसका फायदा नहीं उठा सके. मेरे ख्याल से यहीं पर हम पीछे रह गए. बाकी उन्होंने बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी की और इसका क्रेडिट उन्हें देना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : सौरव गांगुली ने किया ऐलान, रिकी पोंटिंग अगले साल नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच, बताया कौन लेगा उनकी जगह

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट…

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल