अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल (Simon Taufel) ने लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग को लेकर कुछ लोगों के ‘पाखंड और निरंतरता की कमी’ दिखाने पर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब लोगों को क्रिकेट के नियमों के तहत आउट होने का तरीका पसंद नहीं आता तो वे ‘खेल भावना’ की बात करते हैं. दूसरे एशेज टेस्ट में बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे लोगों ने कहा था कि यह खेल भावना के अनुरूप नहीं है.
टॉफेल ने ‘लिंकडिन’ पर लंबी पोस्ट में लिखा, ‘मेरा अनुभव यह है कि जब लोगों को क्रिकेट के नियमों के तहत आउट होने का तरीका पसंद नहीं आता तो वे अपने नजरिए के समर्थन के लिए खेल भावना का हवाला देते हैं. लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो का आउट होना क्या खेल भावना का उल्लंघन था? क्या आपने किसी अंपायर को क्षेत्ररक्षण टीम को यह कहते हुए देखा है कि विकेटकीपर के पीछे खड़ा होने पर स्टंपिंग का प्रयास करने की मंजूरी नहीं है. क्या किसी ने तब कोई शिकायत की थी जब बेयरस्टो ने मार्नस (लाबुशेन) को पहली पारी में इसी तरह आउट करने का प्रयास किया था. जॉनी बेयरस्टो ने अपने आउट होने के बारे में क्या कहा? वह काफी चुप रहा. क्यों?’
'पाखंड और निरंतरता की कमी खेल के भविष्य के लिए चिंताजनक'
बेयरस्टो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे मैच के दौरान दर्शकों के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा. दर्शकों ने मेहमान टीम की हूटिंग की और ‘वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखाधड़ी करने वाले’ के नारे लगाए. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के अलावा कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर अपनी नजरिया रखा. टॉफेल ने लिखा, ‘कुछ लोगों और समूहों द्वारा दिखाया गया पाखंड और निरंतरता की कमी काफी रोचक और हमारे खेल के भविष्य के लिए चिंताजनक है. शायद यहां सिर्फ मेरा ही यह रुख है.’
टॉफेल ने लिखा, 'फील्डिंग साइड ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के किस हिस्से का उल्लंघन किया? क्या वे उससे टकराए या उसका ध्यान खींचा या उसे क्रीज में पहुंचने से रोका? क्या एक बल्लेबाज नियमों के तहत आउट होने से बच सकता है क्योंकि वह उन पर ध्यान नहीं दे रहा (और बहुत जल्दी क्रीज छोड़ दे रहा है)? क्या इंग्लैंड ने बेन डकेट को तब रिटायर किया जब (मिचेल) स्टार्क के नियमों के तहत कैच लिया और अंपायर्स के फैसले से सहमत नहीं हुए?'
ये भी पढ़ें
4 साल और इंग्लैंड के 4 विवाद, क्रिकेट की दुनिया में कैसे हर बार इंग्लिश क्रिकेट के चलते होता है बखेड़ा
रवि बिश्नोई के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान क्रिकेट का साथ, रह चुका है अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान
Ashes 2023: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, जेम्स एंडरसन समेत इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी