T20 WC, SL vs SA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज श्रीलंका के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा और न्यूयॉर्क के मैदान में उनकी टीम पहले मैच में साउथ अफ्रीका के सामने सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने आसानी से चार विकेट पर 80 रन बनाए और 22 गेंद पहले जीत दर्ज कर डाली. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा का दर्द बाहर आया.
वानिंदु हसरंगा ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका से छह विकेट की हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कहा,
ईमनादारी से कहूं तो हमारे बल्लेबाजों ने 150 से 160 रन स्कोर बनाने का प्लान किया था. लेकिन ये विकेट 120 रन वाला था. हमारे गेंदबाजों को अपनी ताकत पर भरोसा था. इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हम स्कोर बनाना चाहते थे और उसके बाद बचाव करना चाहते थे. लेकिन ये पहला मैच था और हमारे पास अभी तीन मैच बाकी है. खासतौरपर अगर हमारी बैटिंग आगे अच्छी रही तो हम बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
रोहित-विराट के ओपनिंग करने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- हम इसकी शिकायत…