स्मृति मांधना ने महिला क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू करने की रखी मांग, इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया आंखें खोलने वाला जवाब

स्मृति मांधना ने महिला क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू करने की रखी मांग, इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया आंखें खोलने वाला जवाब
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने महिला क्रिकेट में टेस्ट चैंपियनशिप की पैरवी की है.

Highlights:

महिला क्रिकेट में सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही नियमित टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं हालांकि उसमें भी लंबा अंतराल रहता है.

भारतीय टीम दो साल बाद टेस्ट की मेजबानी कर रही है. इंग्लैंड टीम छह महीने बाद टेस्ट खेल रही है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने महिला टेस्ट क्रिकेट में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू करने की मांग की है. लेकिन इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी टैमी बोमोंट ने कहा कि जब तीन ही देश नियमित टेस्ट खेल रहे हैं तो ऐसी प्रतिस्पर्धा ठीक नहीं है. पुरुष क्रिकेट में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 में शुरू हुई. फिलहाल इसका तीसरा सत्र चल रहा है. महिला क्रिकेट में ऐसी कोई स्पर्धा नहीं है. महिला क्रिकेट में सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही नियमित टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं हालांकि उसमें भी लंबा अंतराल रहता है.

 

भारत और इंग्लैंड मुंबई में गुरुवार (14 दिसंबर) से एक टेस्ट खेलेंगे. भारतीय टीम दो साल बाद टेस्ट की मेजबानी कर रही है. इंग्लैंड टीम छह महीने बाद टेस्ट खेल रही है. मांधना ने भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा बनना चाहूंगी लेकिन यह बोर्ड और आईसीसी को तय करना है. मैंने पुरुष टेस्ट क्रिकेट काफी देखा है लेकिन इस तरह की स्पर्धा का हिस्सा बनना रोमांचक होगा. लेकिन यह फैसला प्रशासकों को लेना है.’

 

 

इंग्लिश खिलाड़ी ने बयां की सच्चाई

 

दस साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से आठ टेस्ट खेल चुकी बोमोंट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह सही समय है. इस समय तीन या चार देश ही लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और तीन या चार बोर्ड की महिला टेस्ट की मेजबानी कर सकते हैं. आईसीसी को इसके लिये भारी निवेश करना होगा और मुझे नहीं लगता कि वे करेंगे. वे अभी भी दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रहे हैं और फोकस वही रहना चाहिए. मैं चाहूंगी कि अलग-अलग फॉर्मेट की द्विपक्षीय सीरीज हों. जैसे भारत के खिलाफ हम टेस्ट, वनडे और टी20 खेलें और ओवरऑल विजेता उसमें से निकले. इसी तरह दूसरे देशों के खिलाफ भी सीरीज हों.’

 

बोमोंट ने आगे कहा, 'एक दिन मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप देखना चाहूंगी लेकिन इस समय मुझे नहीं लगता कि ऐसा सही होगी क्योंकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पिछले चार साल में काफी टेस्ट खेले हैं लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका व न्यूजीलैंड जैसी बाकी टीमें ने 15 साल में कोई टेस्ट नहीं खेला. असंतुलन है.'
 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली
U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर
IPL नीलामी से पहले अश्विन का मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- एक बार जो खिलाड़ी पसंद आया उसे...इस टीम पर रखते हैं पैनी नजर