बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार कमाल दिखाने के बाद भी रिंकू को जगह नहीं मिली और 30 अप्रैल को टीम का ऐलान करने वाली बीसीसीआई ने उन्हें रिजर्व लिस्ट में जगह दी. रिंकू ने भारत के लिए अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनकी औसत 89 और स्ट्राइक रेट 176 से ऊपर है.
सौरव गांगुली ने बताई वजह
इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी रिंकू को रिजर्व सूची में ही जगह मिली. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सौरव गांगुली ने बताया कि आखिर सेलेक्टर्स ने रिंकू सिंह को क्यों नहीं चुना. गांगुली ने कहा कि सेलेक्टर्स को टीम के भीतर एक अतिरिक्त स्पिनर रखना था और इसी के चलते रिंकू सिंह टीम से बाहर हुए. गांगुली ने बताया कि रिंकू सिंह का करियर अभी शुरू हुआ है और उन्हें इसको लेकर उदास होने की जरूरत नहीं है.
पीटीआई से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि ये वेस्टइंडीज है. यहां विकेट धीमी होती है और स्पिनर्स को फायदा मिले इसलिए सेलेक्टर्स ने रिंकू को नहीं चुना. रिंकू के लिए ये अभी सिर्फ शुरुआत ही है. भारतीय टीम को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि पूरी टीम शानदार है और सभी मैच विनर हैं. जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सभी में दम हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बेस्ट खिलाड़ियों को ही चुना है.
ये भी पढ़ें:
MI vs KKR: गौतम गंभीर कोलकाता की जीत से गदगद! 12 साल के इंतजार को लेकर मुंबई पर दिया सबसे बड़ा बयान