ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Announced T20I and ODI Team) ने T20I और ODI टीम का ऐलान कर डाला है. दोनों टीमों में पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल खेलने वाले बेबी डिविलियर्स यानि डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. जबकि क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा जैसे कई खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है. साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
नए खिलाड़ी किए शामिल
साउथ अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने टी20 में नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसमें मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवान फरेरा, गेराल्ड कोएटजी और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है. जो इस साल मार्च महीने से चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे. केशव की वापसी दूसरे और तीसरे टी20 के लिए हुई है. जबकि इसके बाद वह वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे.
इन खिलाड़ियों को दिया आराम
भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने मार्की खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से आराम दिया है. इसमें क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और एनरिक नॉर्खिया शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. जिससे वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें मैच खेलने का मौका मिलेगा. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका 5 सितंबर को अपनी वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान भी करेगा.
कबसे शुर होगी सीरीज ?
इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज हाल ही में समाप्त करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका जाएगी. जहां पर पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा. इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आखिरी वनडे मैच 17 सितंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम इस प्रकार है : एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवान फरेरा, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हैंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वान डार डुसें, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी.
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएटजी, क्विंटन डिकॉक, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, रासी वान डार डुसें, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, वैन पार्नेल, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें :-