आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम अभी तक उबर नहीं सकी. अफगानिस्तान के बाद अब साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को मुंबई में साउथ अफ्रीका ने 399 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद 170 रनों पर समेट दिया. जिससे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रनों से हार का सामना करना पड़ा और वर्ल्ड कप 2023 में अब तक चार मैचों में इंग्लैंड को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने जहां क्लास दिखाते हुए 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने चटकाए. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप की अंकतालिका में छठवें पायदान से सीधा नौंवे स्थान पर जा गिरी है. जबकि इंग्लैंड को अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार 229 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
67 रन पर इंग्लैंड के 5 विकेट हुए धड़ाम
400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मुंबई के मैदान में आए इंग्लैंड के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और विशाल स्कोर के दबाव में उनकी टीम के 67 रन के स्कोर तक ही पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें जॉनी बेयरस्टो (10 रन), डेविड मलान (6 रन), जो रूट (2 रन), बेन स्टोक्स (5 रन) और कप्तान जोस बटलर (15 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इन शुरुआती विकेटों को चटकाने में लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन का अहम योगदान रहा.
170 पर सिमट इंग्लैंड
हालांकि बटलर जैसे ही आउट हुए, उसके बाद हैरी ब्रूक (17), आदिल रशीद (10) और डेविड विली (12) भी सस्ते में चलते बने. जिसके बाद अंत में गस एटकिंसन (35 रन) और मार्क वुड (43 रन नाबाद) ने जरूर चौके-छक्के बरसाकर हाथ खोले लेकिन 400 रनों का टारगेट उनकी पहुंच से काफी दूर रहा. जिससे इंग्लैंड की टीम 22 ओवरों में 170 रनों पर सिमट गई और उसे साउथ अफ्रीका के सामने वर्ल्ड कप 229 में रनों की बड़ी और बुरी हार का सामना करना पड़ा. इससे उसके नेट रन रेट में भी काफी अधिक प्रभाव पड़ा और वह 10 टीमों की अंकतालिका में 9वें स्थान पर जा चुकी है. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने जबकि दो-दो विकेट लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन ने लिए. एक-एक विकेट कगिसो रबाडा और केशव महाराज के नाम भी रहा.
164 तक गिरे तीन विकेट
मैच में इससे पहले मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड ने सोत्स जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने धमाल मचा डाला. साउथ अफ्रीका को भले ही चार रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4 रन) के रूप में पहला झटका लगा. मगर इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसें ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल डाला. तभी 61 गेंदों में आठ चौके से रासी आदिल रशीद का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद हेंड्रिक्स भी 75 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 85 रन बनाकर रशीद की गेंद का जवाब नहीं दे सके. इस तरह 164 के स्कोर तक साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से इंग्लैंड की क्लास ले डाली.
साउथ अफ्रीका ने बनाया 399 रनों का रिकॉर्ड स्कोर
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए क्लासेन ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 61 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के से तूफानी शतक जड़ डाला. उनका साथ मार्को यानसेन ने भी बखूबी निभाया और इन दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 151 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. साउथ अफ्रीका के लिए छठे या उससे निचले क्रम की वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ी साझेदारी बनी. इससे पहले जस्टिन केम्प और एंड्रू हॉल के बीच 2006 में भारत के खिलाफ 138 रनों की अजेय साझेदारी हुई थी. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप 2023 का 5वां जबकि अपने करियर का वर्ल्ड कप में क्लासेन ने पहला शतक ठोका. हालांकि शतक जड़ने के तुरंत बाद क्लासेन 67 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 109 रन बनाकर चलते बने. जबकि यानसेन अंत तक धमाका जारी रखते हुए 42 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के से 75 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रीस टॉप्ली ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-