SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को Playing 'XI' से बाहर बैठे खिलाड़ी ने दिलाई जीत, 113 रन पर गिराए 7 विकेट, फिर भी 223 रनों के चेज में हारी साउथ अफ्रीका

SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को Playing 'XI' से बाहर बैठे खिलाड़ी ने दिलाई जीत, 113 रन पर गिराए 7 विकेट, फिर भी 223 रनों के चेज में हारी साउथ अफ्रीका

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरायाऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 80 रनों की नाबाद पारी खेलीटेम्बा बवुमा की 114 रनों की नाबाद पारी पर फिर पानी

ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) ने पहले वनडे मैच में रोमांचक अंदाज से साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में उस खिलाड़ी का योगदान रहा, जो प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं था. साउथ अफ्रीका के सामने 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कगिसो रबाडा की घातक बाउंसर पर कैमरन ग्रीन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-8 पर बतौर कनकशन सबस्टिट्यूट बल्लेबाज के लिए आने वाले मार्नस लाबुशेन ने बाजी पलट डाली. 113 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद लाबुशेन ने निचले क्रम के बल्लेबाज एश्टन एगर के साथ 8वें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई और 40.2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिला डाली. लाबुशेन ने 80 रनों की नाबाद पारी तो एगर ने नाबाद 48 रन बनाए. 
 

साउथ अफ्रीका के 100 रन पर गिरे 5 विकेट 


ब्लोमफोंटेन के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही. 33 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद एडन मार्करम ने 14 गेंदों में तीन चौके से 19 रन ब्नायेलेकिन जल्दी आउट हो गए जबकि हेनरिक क्लासेन (14) और डेविड मिलर (0) भी सस्ते में चलते बने. इस तरह 100 रन के स्कोर तक साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके थे.

टेम्बा बवुमा ने जड़ा शतक 


100 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने हालंकि क्रीज पर पैर जमाए रखे और मार्को यानसिन की मदद से पारी को आगे बढ़ाया. मार्को 40 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 32 रन ही बना सके. जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 114 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 49 ओवरों में ऑलआउट होने तक 222 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने तो दो विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिए.

 

कनकशन खिलाड़ी लाबुशेन ने पलटी बाजी 


लाबुशेन और एगर ने मिलकर साझेदारी निभाई और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को करारा जवाब दिया. एगर ने लाबुशेन का शानदार तरीके से साथ दिया. जिससे दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 112 रनों की अजेय साहेदारी से ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में जीत मिल गई. ऑस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवरों में 7 विकेट पर 225 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हार का स्वाद चखा डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 93 गेंदों में 8 चौके से 80 रनों की नाबाद पारी जबकि एश्टन एगर ने भी 69 गेंदों में   3 चौके और एक छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. 
 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-नेपाल मैच में क्या हुआ ऐसा? जिसके बाद पाकिस्तान ने जय शाह से कर डाली पैसों की डिमांड, जानें पूरा मामला

KL Rahul : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में हो सकती है केएल राहुल की वापसी, प्रैक्टिस में मिला बड़ा संकेत