IPL 2024: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह, कहा- वो इतनी आसानी से मैदान पार कर दे रहा है

IPL 2024: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह, कहा- वो इतनी आसानी से मैदान पार कर दे रहा है
हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते शिवम दुबे

Highlights:

IPL 2024: शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फिर रन बनाए

IPL 2024: दुबे की पारी देख युवराज सिंह प्रभावित हो गए

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि शिवम दुबे को इस साल के अंत में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. बाएं हाथ के दुबे इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा एडिशन में चेन्नई के लिए शानदार फॉर्म में हैं. शुक्रवार को दुबे ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ 24 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.

 

दुबे ने फिर संभाली पारी


आठवें ओवर में शाहबाज अहमद को ऋतुराज गायकवाड़ का बेशकीमती विकेट मिलने के बाद दुबे बल्लेबाजी करने आए. वहां से, उन्होंने जिम्मेदारी संभाली और अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की अहम साझेदारी की, जिन्होंने 30 में से 35 रन बनाए. हालांकि दुबे अंत में विपक्षी कप्तान पैट कमिंस के हाथों आउट हो गए, जिन्होंने आईपीएल में अपने 50 विकेट भी पूरे किए.

 

 

 

युवराज और पठान हुए इंप्रेस


दुबे के खेलने के तरीके से युवराज बेहद प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा कि दुबे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं. युवराज सिंह ने एक्स पर कहा कि दुबे को आसानी से मैदान साफ करते हुए देखकर अच्छा लगा !! मुझे लगता है कि उसे विश्व कप टीम में होना चाहिए. युवराज ने लिखा, उनके पास गेम बदलने वाले स्किल है.

 

बता दें कि एक और पूर्व क्रिकेटर, इरफान पठान ने भी माना कि दुबे को विश्व कप में जगह बनाने के लिए दावेदार होना चाहिए. पठान ने कहा कि दुबे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का अच्छे से सामना करते हैं. पठान ने एक्स पर लिखा कि “फिलहाल शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट में स्पिन हिटिंग क्षमता के मामले में किसी से भी आगे हैं! भारतीय चयनकर्ताओं को विश्व कप के लिए उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. आईपीएल 2024 में 4 मैचों में, दुबे ने 49.33 के औसत और 160.86 की स्ट्राइक-रेट से 51 के टॉप स्कोर के साथ 148 रन बनाए हैं.

 

 

 

चेन्नई ने गंवाया मैच


मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 165 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की तरफ से जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 12 गेंद पर 37 रन ठोक टीम को तेज शुरुआत दी. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 : RCB की हार पर विराट कोहली के साथ खड़े स्टीव स्मिथ, कहा - पूरा दबाव अकेला आदमी...

Pakistan Cricket: 'आपको यह दिखाना पड़े कि मैं कितना क्रूर और निर्दयी हो सकता हूं', शाहीन अफरीदी ने बाबर को कप्तानी मिलने पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट वायरल

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video