सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की बल्लेबाजी से खुश हैं और उन्होंने बैटर्स का शुक्रियाअदा किया है. भुवी ने कहा है कि मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने डिफेंड करने के लिए हमें इतने सारे रन दिए. शनिवार को हैदराबाद ने एक बार फिर वो बल्लेबाजी की जिसे देख सभी चौंक गए. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन ठोक दिए. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब किसी टीम ने 230 से ज्यादा बनाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान
हैदराबाद के बल्लेबाजों की भले ही हर जगह तारीफ हो रही है. मुझे नहीं पता कि यह किसने कहा लेकिन 'बल्लेबाजी आपको स्पॉन्सरशिप दिलाती है और गेंदबाजी आपको चैंपियनशिप दिलाती है।' ये बात काफी सही कही गई है. आज की रात हमने 250 रन डिफेंड किए लेकिन ये आखिरी कुछ ओवरों की बात थी. हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम जिस प्लान के साथ मैच में उतरे थे वो कामयाब रहा.
बता दें कि ट्रेविस हेड ने 89, शाहबाज अहमदन ने 29 गेंद पर नाबाद 59 रन, अभिषेक शर्मा के 12 गेंद पर 46 रन की बदौलत हैदराबाद ने 267 रन ठोक दिए. हैदराबाद के गेंदबाज पिटाई के लिए तैयार थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-