SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते भुवनेश्वर कुमार

Story Highlights:

SRH vs DC: हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया

SRH vs DC: भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि गेंदबाज आपको चैंपियन बनाते हैं और बल्लेबाज स्पॉन्सरशिप दिलाते हैं

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की बल्लेबाजी से खुश हैं और उन्होंने बैटर्स का शुक्रियाअदा किया है. भुवी ने कहा है कि मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने डिफेंड करने के लिए हमें इतने सारे रन दिए. शनिवार को हैदराबाद ने एक बार फिर वो बल्लेबाजी की जिसे देख सभी चौंक गए. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन ठोक दिए. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब किसी टीम ने 230 से ज्यादा बनाए हैं.

भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान


हैदराबाद के बल्लेबाजों की भले ही हर जगह तारीफ हो रही है. मुझे नहीं पता कि यह किसने कहा लेकिन 'बल्लेबाजी आपको स्पॉन्सरशिप दिलाती है और गेंदबाजी आपको चैंपियनशिप दिलाती है।' ये बात काफी सही कही गई है. आज की रात हमने 250 रन डिफेंड किए लेकिन ये आखिरी कुछ ओवरों की  बात थी. हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम जिस प्लान के साथ मैच में उतरे थे वो कामयाब रहा.

बता दें कि ट्रेविस हेड ने 89, शाहबाज अहमदन ने 29 गेंद पर नाबाद 59 रन, अभिषेक शर्मा के 12 गेंद पर 46 रन की बदौलत हैदराबाद ने 267 रन ठोक दिए. हैदराबाद के गेंदबाज पिटाई के लिए तैयार थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, DC vs SRH : हेड-अभिषेक के शूटआउट से नहीं बच सकी दिल्ली, 267 रनों के विशाल चेज में हैदराबाद से मिली 67 रन की हार

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स का साढ़े छह फीट का धुरंधर हुआ बाहर, दर्द से बेहाल होकर कहा- एक दिन में 3-3 पेन किलर लेनी पड़ी, रातभर जागकर…

DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी