SRH vs RCB: क्लासेन ने ठोका IPL 2023 का 7वां विस्फोटक शतक, बैंगलोर की धड़कनें बढ़ाई

SRH vs RCB: क्लासेन ने ठोका IPL 2023 का 7वां विस्फोटक शतक, बैंगलोर की धड़कनें बढ़ाई

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के गेंदबाज हर बल्लेबाज के लिए अलग तैयारी करके आए थे. लेकिन हैदराबाद का एक बल्लेबाज ऐसा था जिसने गेंदबाजों की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. हम यहां हैदराबाद के बैटर हेनरी क्लासेन की बात कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पहला शतक ठोक दिया है. क्लासेन की धमाकेदार पारी का ये नतीजा रहा कि, एक समय के 28 के कुल स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर गए थे और तभी क्रीज पर क्लासेन आए.

 

क्लासेन ने आते ही न आव देखा न ताव और बल्ला घुमाना शुरू कर दिया. 24 गेंद पर पहले तो इस बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 49 गेंद पर अपना पहला शतक ठोक आरसीबी के खेमे में तूफान ला दिया. क्लासेन आईपीएल 2023 में शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन चुके हैं. हैदराबाद की टीम की तरफ से क्लासेन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो रेगुलर तौर पर रन बरसा रहे हैं. 

 

 

 

बता दें कि अब तक आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही शतक ठोका है. इसमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक और अब हेनरी क्लासेन का नाम शामिल हो चुका है. तीसरी बार है जब किसी सीजन में 7 शतक लगे हैं. 2022 में सबसे ज्यादा 8 लगे. 2016 में 7 लगे. इसके अलावा 6 या उससे कम ही लगे हैं.

 

इन बल्लेबाजों के नाम आईपीएल 2023 में शतक


शुभमन गिल- 101
प्रभसिमरन सिंह- 103
सूर्यकुमार यादव- 103*
यशस्वी जायसवाल- 124
वेंकटेश अय्यर- 104
हैरी ब्रूक- 100*
हेनरी क्लासेन- 104

 

 

क्लासेन की क्लास बल्लेबाजी


क्लासेन हालांकि अंत में 104 रन पर आउट हो गए. लेकिन तब तक वो अपनी टीम के लिए पूरा काम कर चुके थे. इस बल्लेबाज ने 51 गेंद पर 104 रन की पारी खेली. 203.92 की स्ट्राइक रेट के साथ क्लासेन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए और रनों का मेला लूट लिया. क्लासेन का विकेट हर्षल पटेल ने लिया. जब तक ये बल्लेबाज आउट हुआ तब तक हैदराबाद की टीम ने 178 रन ठोक दिए थे.

 

RCB ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन क्लासेन ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाजों को क्लासेन के तूफान का अंदाजा नहीं था. कप्तान एडन मार्करम भी सस्ते में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन हैरी ब्रूक के साथ मिलकर क्लासेन ने शतक जड़ टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन तक पहुंचा दिया. आरसीबी की तरफ से कोई और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया. सिर्फ माइकल ब्रेसवेल ने ही सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: विवादित नो बॉल पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का हल्ला बोल, ट्विट कर इस महिला खिलाड़ी का दिया उदाहरण

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस युवा ऑलराउंडर को मिली जगह