टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मुकाबला खेल रही हैं. ऐसे में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच भी मैच खेला गया. श्रीलंकाई फैंस और खिलाड़ियों को यकीन था कि वो नीदरलैंड्स की टीम को आसानी से हरा देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और नीदरलैंड्स की टीम ने पासा पलटते हुए श्रीलंका को अंत में 20 रन से हरा दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवा 181 रन ठोके.
हसरंगा की पारी पर फिरा पानी
नीदरलैंड्स की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन माइकल लेविट ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 28 गेंद पर ये कमाल किया. वहीं स्कॉट एडवर्ड्स ने 12 गेंद पर 27 रन ठोके. इसके अलावा श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मधुशंका ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं ऐंजेलो मैथ्यूज को 1 विकेट मिला. हसरंगा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रन चेज के दौरान श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट गंवाती गई. काइल क्लेन ने 2 विकेट लिए. वहीं लोगन वैन बी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और दो ओवर का स्पेल फेंका. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसारंगा ने 15 गेंद पर 43 रन ठोके और पूर्व कप्तान दासुन शनाका अंत तक नाबाद रहे और 20 गेंद पर 35 रन ठोके. इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 161 रन पर ही ढेर हो गई. मैच में 7 गेंद और बचे थे.
फिर होगी श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टक्कर
बता दें कि श्रीलंका की टीम ग्रुप डी में नीदरलैंड्स, नेपाल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में फिर टक्कर होनी है. ये मुकाबला 16 जून को खेला जाना है. ऐसे में ये देखना होगा कि नीदरलैंड्स की टीम साल 2014 की चैंपियन टीम को ग्रुप स्टेज में हरा पाएगी या नहीं. बता दें कि पिछले एडिशन में नीदरलैंड्स की टीम ने कमाल कर दिया जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया था. एडिलेड ओवल में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल