टीम इंडिया के मैच से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर 77 रन में ढेर हुई श्रीलंका तो मचा हंगामा, संजय मांजरेकर से लेकर इरफ़ान पठान तक भड़के, कहा - T20 के लिए...

टीम इंडिया के मैच से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर 77 रन में ढेर हुई श्रीलंका तो मचा हंगामा, संजय मांजरेकर से लेकर इरफ़ान पठान तक भड़के, कहा - T20 के लिए...
न्यूयॉर्क के मैदान में मैच के दौरान श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका के सामने 77 पर ढेर हुई श्रीलंका

T20 World Cup 2024 : भारतीय दिग्गजों ने विकेट पर उठाए सवाल

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने न्यूयॉर्क में एक नया और अस्थायी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया. इस मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को पहला मैच खेलेगी. वहीं इसके बाद नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाना है. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले खतरे की घंटी तब बजी, जब श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीका के सामने न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर बुरी तरह से 77 रन पर ही ढेर हो गई. इसके बाद न्यूयॉर्क की विकेट पर इरफ़ान पठान से लेकर संजय मांजरेकर तक ने अपनी भड़ास निकाली और बड़ा बयान दे डाला.

250 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम 


दरअसल, आईसीसी ने करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से न्यूयार्क का नसाउ क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से बनाकर लाई गई पिच को इंस्टाल किया गया है. इसकी देखभाल डैमियन ह्यूग कर रहे हैं. लेकिन श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच जब तीन जून को इसी मैदान पर मैच खेला गया तो पिच को देखकर सभी हैरान रह गए.

77 रन पर ढेर हुई श्रीलंका 


न्यूयॉर्क के मैदान की पिच पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके. जिससे श्रीलंकाई टीम सिर्फ 77 रन ही बना सकी. इसके जवाब साउथ अफ्रीका को भी चेज करने के लिए इस विकेट पर 16  से अधिक ओवर लगे. यही कारण है कि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नजर आने वाली पिच और दिग्गजों ने सवाल खड़ा कर दिया.

 

 

 


अब बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर 182 रन बनाने वाली टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी. जबकि इसके बाद उसे बाकी के दो मैच पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ भी यहीं पर खेलने हैं. पिच के व्यवहार से साफ़ है कि मैच काफी लो स्कोरिंग होने वाले हैं और फैंस को चौके-छक्कों की बरसात शायद देखने को नहीं मिले. 

 

ये भी पढ़ें :- 

हैदराबाद ने जिसे IPL 2024 में नहीं खिलाया एक भी मैच, उसी ने T20 World Cup के पहले मैच में 5 विकेट लेकर बजाया डंका, कहा - फ्रेंचाइजी ने मुझे…

T20 WC 2024, AFG vs UGA : फजलहक़ फारुकी के पंजे से 58 पर सिमटी युगांडा, अफगानिस्तान ने 125 रनों की दमदार जीत से वर्ल्ड कप का किया विजयी आगाज

T20 World Cup 2024 : 'ट्रॉफी भले गंवा दो लेकिन भारत से नहीं हारना...', पाकिस्तान के रिजवान ने IND vs PAK पर क्यों कहा ऐसा ?