दलीप ट्रॉफी न खेलने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, जय शाह पर भी उठाए सवाल

दलीप ट्रॉफी न खेलने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, जय शाह पर भी उठाए सवाल
मैच के दौरान विराट- रोहित

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित और विराट को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिएगावस्कर ने कहा दोनों 30 के पार हो चुके हैं और दोनों की मसल मेमोरी कमजोर हो सकती है

रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. दोनों को बीसीसीआई से परमिशन मिली है कि दोनों बांग्लादेश सीरीज से पहले आराम कर सकते हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विराट और रोहित को लेकर ये कहा था कि वो दोनों के साथ चोट को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं.

 

बता दें कि रोहित और विराट के अलावा बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी डोमेस्टिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और दूसरे शामिल हैं. इशान किशन ने हाल ही में बुची बाबू में कमाल का खेल दिखाया था और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

 

विराट- रोहित को खेलना चाहिए


बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक महीने का ब्रेक लिया है.  टीम को अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है जो 19 सितंबर से होगी. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के कुछ समय के लिए आराम दिया गया है. जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि विराट और रोहित पर ज्यादा लोड नहीं डालना चाहते हैं इसलिए उन्हें डोमेस्टिक खेलने के लिए नहीं कहा. हमें उनको लेकर चोटिल होने का रिस्क नहीं ले सकते.

 

इस बीच लेजेंड्री बैटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा है कि दोनों को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए था. दोनों 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे में अगर वो लंबी ब्रेक लेते हैं तो उनकी मसल मेमोरी कमजोर पड़ सकती है. गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित और विराट दलीप ट्रॉफी में अगर नहीं खेल रहे हैं तो वो बांग्लादेश सीरीज में बिना अभ्यास के जाएंगे जो उनके लिए ही नुकसान है.

 

दिग्गज ने ये भी कहा कि अगर हम बुमराह को आराम दे रहे हैं तो इसका मतलब भी है क्योंकि हम उन्हें संभालकर रखना चाहते हैं. लेकिन बैटर्स यहां बैटिंग का अभ्यास कर सकते हैं और दलीप ट्रॉफी खेल सकते हैं. एक खिलाड़ी अगर 30 साल की उम्र पार कर जाता है तो रेगुलर मैचों से उसका अभ्यास छूट जाता है. ऐसे में लंबे गैप के बाद उसका शरीर पहले जैसा रिएक्शन नहीं दे पाता है.
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: पैट कमिंस ने टीम इंडिया का दिल फिर से तोड़ने के लिए कमर कसी, बोले- मैंने अभी तक...

बांग्लादेश में T20 World Cup होने पर बड़ा अड़ंगा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान ने बढ़ाया सिरदर्द, कहा- इंसान होने के नाते...

रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर दिल खोलकर रख दिया, बोले- मैंने रणजी ट्रॉफी में...