विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट वाली बात पर भड़के सुनील गावस्कर, Live शो में स्टार स्पोर्ट्स को लताड़ा और कहा - कमेंटेटर्स को नीचा दिखाना है तो...VIDEO

विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट वाली बात पर भड़के सुनील गावस्कर, Live शो में स्टार स्पोर्ट्स को लताड़ा और कहा - कमेंटेटर्स को नीचा दिखाना है तो...VIDEO
RCB vs GT मैच से पहले विराट कोहली एक तरफ और दूसरी तरफ प्री शो के दौरान सुनील गावस्कर (फोटो क्रेडिट - स्टार स्पोर्ट्स)

Story Highlights:

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट पर भड़के सुनील गावस्कर

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स को भी जमकर सुनाया

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली का बल्ला जहां जमकर गरज रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई बार कोहली का धीमा स्ट्राइकरेट भी चर्चा का विषय बना. इस पर विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स पर निशाना साधा था. कोहली के इसी इंटरव्यू को जब स्टार स्पोर्ट्स की टीम बार-बार गुजरात के सामने होने वाले दूसरे मैच से पहले दिखा रही थी. तभी भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा और उन्होंने लाइव शो में स्टार स्पोर्ट्स की टीम सहित कोहली को भी लपेट दिया.


विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर क्या कहा था ?

 

दरअसल, विराट कोहली ने पिछले मैच में गुजरात के सामने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहमयोदान दिया था. इस मैच में कोहली का स्ट्राइक रेट 159 का रहा. जबकि इससे पहले वाले मैच में कोहली ने 43 गेंदों में सिर्फ 51 रन ही बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा था. कोहली के 118 के स्ट्राइक रेट को देखकर तमाम दिग्गजों ने कमेंट्री के दौरान उनकी आलोचना की थी. जिस पर कोहली ने गुजरात के खिलाफ 70 रन बनाने के बाद कहा था कि कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कई लोग उनके स्ट्राइक रेट और स्पिनर के सामने गेम पर सवाल करते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं.


सुनील गावस्कर ने क्यों लगाई क्लास ?


विराट कोहली का इसी बयान का वीडियो जब गुजरात के सामने दूसरे मैच से पहले प्री शो में बार-बार दिखाया जा रहा था. इस दौरान प्री शो में मौजूद सुनील गावस्कर का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने लाइव शो में कहा,

विराट कोहली का प्रदर्शन 


सुनील गावस्कर की चेतावनी और पांच मिनट तक तीखे बयान के बाद शो को होस्ट करने वाली मशहूर एंकर मयंती लैंगर बिन्नी ने गावस्कर को आश्वाशन दिया कि उनकी इस बात का अब आगे ध्यान रखा जाएगा. विराट कोहली की बात करें तो वह आईपीएल 2024 सीजन में 11 मैचों में 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं. इसके बाद कोहली अगले माह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया से खेलते नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला

MI vs KKR, Video : 'अपनी पत्नी को कहां छिपा रखा था...', एलिसा हीली के आते ही स्टार्क ने झटके 4 विकेट तो वेंकटेश अय्यर ने दागा सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट में गैरी कर्स्टन को लेकर मचा हड़कंप, टीम के खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा- खुद को सुरक्षित रखने…