नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए चुने गए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीम इंडिया (Team India) को ये मैच ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ 7 जून से ओवल (The Oval) में खेलना है. भारतीय टीम में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है वहीं जयदेव उनादकट भी टीम में शामिल हैं. हालांकि टीम चयन को लेकर सभी लोगों की अपनी-अपनी राय है लेकिन भारतीय क्रिकेट के पूर्व सितारे इस बारे में क्या कहते हैं ये जानना भी कम दिलचस्प नहीं है. यही वजह है कि हम आपके लिए सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह और मदनलाल जैसे दिग्गजों की वो प्लेइंग इलेवन लेकर आ रहे हैं जो ये सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतारना चाहते हैं.
फाइनल कब : 7 जून से 11 जून तक
कहां : ओवल, इंग्लैंड
किसके बीच : भारत-ऑस्ट्रेलिया
समय : दोपहर 3 बजे से
गत विजेता : न्यूजीलैंड
गत उपविजेता : भारत
सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
2. शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. अजिंक्य रहाणे
6. रवींद्र जडेजा
7. रविचंद्रन अश्विन
8 केएस भरत
9. शार्दुल ठाकुर/जयदेव उनादकट
10. मोहम्मद शमी
11. मोहम्मद सिराज
हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
2. शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. अजिंक्य रहाणे
6. रवींद्र जडेजा
7. केएस भरत
8. शार्दुल ठाकुर/रविचंद्नन अश्विन
9. मोहम्मद शमी
10. मोहम्मद सिराज
11. उमेश यादव
मदनलाल की प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
2. शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. अजिंक्य रहाणे
6. रवींद्र जडेजा
7. रविचंद्रन अश्विन
8. केएस भरत
9. मोहम्मद शमी
10. मोहम्मद सिराज
11. उमेश यादव
गावस्कर, हरभजन और मदनलाल की टीम में अधिकतर खिलाड़ी कायम हैं लेकिन इक्का-दुक्का प्लेयर्स के नाम में जरूर बदलाव किया गया है. इन बदलावों में उमेश यादव, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर के नाम शामिल हैं. इसका ये भी मतलब हुआ कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जो भी थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा वो उसके तेज गेंदबाजी विभाग में ही होने की उम्मीद रहेगी. अब देखने वाली बात ये रहेगी कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह देते हैं और वो कौन से खिलाड़ी रहेंगे जिन्हें इस दौरान बेंच पर बैठकर ही अपना वक्त गुजारना होगा.
ये भी पढ़ें:
The Oval Test Records: ओवल में 44 रनों पर ढेर हो चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, WTC फाइनल से पहले जानें इस मैदान से जुड़ा हर आंकड़ा
MS Dhoni Framing : धोनी के फार्म में सबसे ज्यादा उगता है ये फल, बताया क्रिकेट और किसानी में कौन सा काम ज्यादा मुश्किल