T20 World Cup 2024, IND vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच फ्लोरिडा में कराना आईसीसी की काफी भारी पड़ गया. फ्लोरिडा में आई बाढ़ और खराब मौसम के चलते जहां अमेरिका और आयरलैंड के बीच अहम मुकाबला रद्द हो गया. जिससे पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई. इसके बाद अगले दिन इसी मैदान पर जब भारत और कनाडा के बीच मैच रद्द हुआ तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईसीसी को आड़े हाथ लिया और बड़ी नसीहत दे डाली.
खराब मैदान के चलते रद्द हुआ मैच
फ्लोरिडा के मैदान में भारत और कनाडा के बीच ग्रुप-ए स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच खेला जाना था. लेकिन खराब मौसम और बीते दिन बारिश होने से मैदान काफी गीला हो गया था. जबकि मैदान की आउटफील्ड पर जगह-जगह पैच बन गए थे. यानि पैर रखने से जमीन धंस रही थी. इस तरह की फील्ड पर खिलाड़ियों के चोटिल होने का ज्यादा खतरा रहता है. फ्लोरिडा के ग्राउंड स्टाफ ने इन पैच को सुखाने के लिए तमाम एयर ड्रायर लगाए लेकिन बात नहीं बनी और मैच कराने के लिए मानक कंडीशन तैयार नहीं हो सकी. जिससे मुकाबले को रद्द कर दिया गया तो सुनील गावस्कर भड़क उठे.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
भारत-कनाडा मैच रद्द होने के बाद सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
आईसीसी को उन जगहों पर मैच की मेजबानी नहीं देनी चाहिए, जहां पर मैदान को ढकने के लिए पूरी तरह से कवर्स उपलब्ध ना हो. आप सिर्फ पिच को नहीं कवर कर सकते हैं. बल्कि पूरे मैदान को ढकना होता है.
अब टीम इंडिया का किससे होगा मुकाबला ?
मालूम हो कि भारत और कनाडा के बीच मुकाबला बारिश नहीं बल्कि गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हुआ. जबकि इससे पहले अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच भी फ्लोरिडा के मैदान में रद्द हो गया था. वहीं टीम इंडिया की बात करतें तो उसने अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को धूल चटाई. जिससे अब भारत का सामना सुपर-आठ स्टेज में 20 जून को अफगानिस्तान से मैच होगा.
ये भी पढ़ें :-