इंग्लैंड में अर्शदीप की टीम के खिलाफ बरसे रिकॉर्ड, 98 साल में पहली बार 501 रन का लक्ष्य चेज़, 100 साल का सबसे धीमा शतक बना

इंग्लैंड में अर्शदीप की टीम के खिलाफ बरसे रिकॉर्ड, 98 साल में पहली बार 501 रन का लक्ष्य चेज़, 100 साल का सबसे धीमा शतक बना

काउंटी चैंपियनशिप 2023 में सर्रे की टीम ने केंट के खिलाफ 501 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. डॉम सिब्ली, जैमी स्मिथ और बेन फोक्स के शतकों की बदौलत उसने यह करिश्मा किया. केंट की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी खेल रहे थे. उन्हें दूसरी पारी में दो विकेट मिले लेकिन उनकी टीम हार गई. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 15वीं घटना है जब किसी टीम ने चौथी पारी में 500 या इससे ऊपर रन बनाए हैं. साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट की चौथी पारी में नौवीं बार किसी टीम ने 500 से ऊपर का लक्ष्य हासिल किया है. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आठवें सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा हुआ है. काउंटी चैंपियनशिप को देखा जाए तो 1925 के बाद पहली बार किसी टीम ने 500 से ऊपर का लक्ष्य हासिल किया है. यानी इंग्लैंड में 98 साल बाद ऐसा हुआ है. 1925 में मिडिलसेक्स ने नॉटिंघमशर के खिलाफ 502 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भारत में बना है. यहां पर 2009-10 दलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन ने साउथ जोन के खिलाफ 541 रन का लक्ष्य हासिल किया था. उस मैच में युसूफ पठान ने 190 में नाबाद 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. इंग्लैंड में 507 रन का लक्ष्य हासिल करना सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. यह कारनामा कैंब्रिज की टीम ने 1896 में एमसीसी के खिलाफ किया था.

 

डॉम सिब्ली ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड

 

सर्रे की जीत के दौरान एक रिकॉर्ड और बना. डॉम सिब्ली ने काउंटी में सबसे धीमे शतक का करीब 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 368 गेंद और 502 मिनट बैटिंग कर 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. वे आखिर तक डटे रहे और टीम को पांच विकेट से जीत दिलाकर ही लौटे. उन्होंने नौ घंटे से ज्यादा समय तक बैटिंग की और नाबाद 140 रन बनाए. इस पारी में 415 गेंद शामिल रही और 17 चौके लगाए. उनके अलावा जैमी स्मिथ ने 77 गेंद में 18 चौकों व चार छक्कों से 114 तो बेन फोक्स ने 211 गेंद में 15 चौकों व दो छक्कों से 124 रन बनाए. 

सर्रे की टीम पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में केंट ने पहली पारी में 301 तो दूसरी 344 रन बनाए. तीसरे दिन लंच से पहले सर्रे ने केंट की पारी निपटा दी. इसके बाद सर्रे के सामने 500 से ऊपर का लक्ष्य था. कप्तान रॉरी बर्न्स पारी की दूसरी ही गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. मगर टॉम लैथम ने सिब्ली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और जीत की तरफ कदम बढ़ाए. तीसरे विकेट के लिए सिब्ली और स्मिथ के बीच 139 रन की साझेदारी हुई. 22 साल के स्मिथ ने केवल 70 गेंद में शतक ठोक दिया. 

 

ये भी पढ़ें

विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हुआ बल्लेबाज, DRS लेकर बचा तो अश्विन ने थर्ड अंपायर के खिलाफ ले लिया रिव्यू, Video में देखिए क्या हुआ

BCCI ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए मंगाए टेंडर, इतनी रकम में मिलेंगे कागजात, इन 7 कैटेगरी के ब्रैंड पर लगाई रोक