SKY Catch : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर ऐसा कैच लपका, जो अरबो भारतीय फैंस के दिलों में हमेशा के लिए बस गया. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलकर का ना सिर्फ कैच लपका बल्कि छह रन भी बचाए. जिससे टीम इंडिया ने 6 गेंद 16 रन के रोमांच में सात रनों से जीत दर्ज कर डाली. अब सूर्यकुमार यादव ने इसी कैच पर बड़ा बयान दिया है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
अब टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी कैच पर पीटीआई से बातचीत में कहा,
वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने सूर्यकुमार यादव को जहां फाइनल के लिए बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल दिया. जबकि बाद में पीटीआई से बातचीत में कहा,
जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला करना और सचेत रहना सबसे महत्वपूर्ण होता है. ये जानने का आत्मविश्वास होना कि गेंद फेंककर वापस आकर वह कैच ले सकता है. ये उस समय लिया जाने वाला उसका फैसला सबसे अव्वल रहा.
कब लौटेगी टीम इंडिया ?
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वह अभी भी बारबाडोस में ही फंसी हुई है. बारबाडोस के तट पर हरिकेन बेरिल आ चुका है. जिसके चलते एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद है और टीम इंडिया अब दो जून को बारबाडोस से चार्टर प्लान के जरिए सीधा दिल्ली आ सकती है.
ये भी पढ़ें :-