IND VS ZIM: अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, युवा स्टार को दिया नया नाम

IND VS ZIM: अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, युवा स्टार को दिया नया नाम
अभिषेक शर्मा शर्मा शतक जड़ने के बाद

Story Highlights:

IND VS ZIM: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली शतकीय पारी

IND VS ZIM: अभिषेक की इस पारी को देख सूर्यकुमार यादव उनके फैन हो गए

Suryakumar Yadav lauds abhishek sharma: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. पहले मैच में हार के बाद दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. अभिषेक शर्मा ने तो अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ही शतक ठोक दिया. उन्होंने 47 गेंद पर 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक की इस पारी को देखकर अब सूर्यकुमार यादव भी उनके फैन हो गए हैं. सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा की तारीफ करने के साथ-साथ उन्हें एक नया नाम भी दे दिया.

गेमचेंजर अभिषेक शर्मा

 

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 212.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अभिषेक ने इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. खास बात यह है कि वह सबसे कम पारियों में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह शतक दूसरी पारी में ही लगाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था. उन्होंने तीसरी पारी में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था. अभिषेक ने पहली 33 गेंद पर 53 रन बनाए थे. फिर आखिरी 47 रन उन्होंने 13 गेंद पर ठोक दिए. अभिषेक की इस बल्लेबाजी के देखकर सूर्यकुमार यादव भी उनके फैन बन गए हैं. उन्होंने अभिषेक को गेम चेंजर नाम दिया. सूर्यकुमार ने उनके लिए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, ’गेम चेंजर'

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO