Mumbai Indians : सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में मुंबई इंडियंस का किया नुकसान, खेला ऐसा शॉट कि लग गया चूना, देखें Video

Mumbai Indians : सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में मुंबई इंडियंस का किया नुकसान, खेला ऐसा शॉट कि लग गया चूना, देखें Video
चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कैमरा

Highlights:

Suryakumar Yadav Video : सूर्यकुमार यादव ने खेला तगड़ा शॉट

Suryakumar Yadav Video : सूर्यकुमार यादव के शॉट से मुंबई का हुआ नुकसान

Suryakumar Yadav Video : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के सामने दूसरी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अब अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के लिए पूर जूर तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच आरसीबी के सामने तूफानी फिफ्टी ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में ऐसा शॉट खेला कि फ्रेंचाइजी को चुना लग गया. मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया, सूर्यकुमार का ये शॉट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.


सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कैमरा 


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव नेट्स में आए और बेहतरीन शॉट्स लगा रहे थे. तभी मुंबई की फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार यादव की शॉट्स का आकलन करने के लिए ऑफ स्टंप की तरफ एक कैमरा लगाया. सूर्यकुमार ने इसके बाद ऐसा शॉट लगाया कि गेंद सीधे कैमरे में जा लगी और वह पूरी तरह से टूट गया. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार के इसी शॉट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने क्या बिगाड़ा था सूर्या दादा ?

 


19 गेंद में सूर्यकुमार ने ठोके 52 रन 


वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो चोट के चलते पिछले साल दिसंबर माह के बाद वापसी करने के बाद पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे. जबकि आरसीबी के खिलाफ 197 रनों के चेज में सूर्यकुमार यादव ने बल्ले का जलवा दिखाया और 19 गेंदों में पांच चौके व चार छक्के से 52 रनों की तूफानी पारी खेल डाली थी. जिससे मुंबई ने 15.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 199 रन बनाने के साथ आरसीबी के सामने 7 विकेट से मैच को एकतरफा अंदाज से अपने नाम कर डाला था. अब मुंबई का सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से अपने घरेलू मैदान पर होगा, इस आईपीएल सीजन मुंबई और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला जाएगा. जिसमें मुंबई हर हाल में चेन्नई पर दबदबा बनाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'गार्डन में घुमो मत वरना...', रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को क्यों चेताया? वायरल हुआ ये मजेदार Video

T20 World Cup की रेस से बाहर चल रहे पाकिस्तानी कप्तान की दहाड़, 140 रनों की पारी से काटा बवाल

IPL 2024: आयुष बडोनी कैसे उड़ा रहे हैं इतने लंबे- लंबे छक्के, ऑस्ट्रेलिया में जाकर ली थी ट्रेनिंग, इस क्रिकेटर ने किया है तैयार