IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें टी20 कप्तानी की रेस में आगे चलने वाले हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को चुना गया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जहां सोशल मीडिया के जरिए सबका शुक्रिया अदा किया. वहीं अब सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविषा शेट्टी ने भी इन्स्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी लगाई.
सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने क्या लिखा ?
भारत के नए टी20 कप्तान बनने वाले सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविषा ने अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा,
जब आपने टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये दिन भी आएगा! मगर ईश्वर महान है और हर किसी को उसकी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलता है. मुझे आप पर बहुत अधिक गर्व है. आप कितनी दूर आ गए हैं लेकिन ये आपकी विरासत की शुरुआत है. अभी आगे काफी लंबा रास्ता तय रकना है.
आप सभी से मिले प्यार, सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद. पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे हैं, मैंने वास्तव में इसके लिए आप सभी का आभारी हूं. देश के लिए खेलना सबसे खास अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ये नया रोल अब ढेर सारी जिम्मेदारी और नया जोश लेकर आया है. मुझे उम्मीद है कि आगे भी आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा.
भारत का श्रीलंका दौरा
वहीं टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो इसका आगाज 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच से होगा. श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जबकि इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की भी शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में विराट कोहली वाली RCB का कौन बनेगा कप्तान ? गौतम गंभीर के इस साथी का नाम आया सामने
बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम