Ravindra Jadeja Retires: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर जैसे ही कब्जा किया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऐलान कर दिया कि वो टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. विराट कोहली ने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच था. इसके बाद रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी के सामने ये बात कही. लेकिन अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. खिताब जीतने के कुछ घंटों के भीतर ही रवींद्र जडेजा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका ऐलान किया है.
रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, मैं टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कहता हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था और मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का ये शिखर था. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.
टी20 वर्ल्ड फाइनल की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ विराट कोहली का बल्ला चला. विराट कोहली ने मैच में 59 गेंद पर 76 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 128.81 की स्ट्राइक से रन बनाए. विराट ने 2 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा फ्लॉप रहे. रोहित 9 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रवींद्र जडेजा सिर्फ 2 रन ही बना पाए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी था तभी से ये कहा जा रहा था कि ये तीनों खिलाड़ियों का ये टी20 वर्ल्ड कप आखिरी है. वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर इस आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिला था. बीसीसीआई और नेशनल सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया की टी20 टीम को अब पूरी तरह से बदलने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...