IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बस कुछ दिन ही दूर है. हर टीम इस मेगा इवेंट की तैयारी में लग गई है. इस बार का टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. ऐसे में फैंस का सबसे ज्यादा फोकस भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर ही होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को नासाउ में 9वीं बार टक्कर होगी. आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने इस मैदान को लेकर एक ऐसा आंकड़ा दिया है जिसको देखने के बाद भारतीय टीम में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी टेंशन में हैं.
वानखेड़े की याद दिलाएगा न्यूयॉर्क का स्टेडियम
टेटेली ने कहा कि ग्राउंड सभी मानकों को पूरा करता है. वहीं अगर हम इसकी तुलना करें तो ये भारत के वानखेड़े स्टेडियम जैसा ही है. ये और वानखेड़े स्टेडियम का साइज एक जैसा ही है. उन्होंने आगे कहा कि जब भी नया स्टेडियम बनता है तो उसके साइज को लेकर अक्सर चर्चा होती है. लेकिन इस स्टेडियम का साइज 75 यार्ड ईस्ट वेस्ट, 67 यार्ड नॉर्थ साउथ है. ऐसे में ये वानखेड़े जितना ही है और इसमें ड्रेनेज की सुविधा भी है.
उन्होंने कहा कि पिच पर काफी ज्यादा पेस और बाउंस होगी. वहीं ये ऐसी पिच होगी जो खिलाड़ियों को पसंद आएगी. हमारा मकसद यही है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच बढ़िया रहे और खिलाड़ियों को खेलने में मजा आए. बता दें आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2022 में टक्कर हुई ती. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दी संजू सैमसन को चेतावनी, कहा- तुम नए नहीं हो, भारतीय टीम...