भारतीय टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को अपना पहला सुपर 8 मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलना है. कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. ऐसे में टीम इंडिया ने लगातार तीन जीत हासिल की है और अब टीम रिलैक्स नजर आ रही है. ऐसे में भारतीय टीम ने बीच वॉलीबॉल का जमकर लुत्फ उठाया. हर खिलाड़ी शर्टलेस दिखा और सभी ने खूब मस्ती की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
खिलाड़ियों ने खेला बीच वॉलीबॉल
विराट कोहली के साथ रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल को भी बिना शर्ट के बीच वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो डाला है.भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं और अमेरिका के साथ टीम इंडिया ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने सुपर 8 से पहले आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया था. टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच अब बारबाडोस में खेलेगी.
भारत का सुपर 8 का शेड्यूल
भारत अपना अभियान 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में शुरू करेगा. इसके बाद वे एंटीगुआ जाएंगे, जहां उन्हें बांग्लादेश का सामना करना है. इसके दो दिन बाद वे सुपर 8 चरण का समापन 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के साथ करेंगे. भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.
20 जून: बनाम अफगानिस्तान, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
22 जून: बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
24 जून: बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
ये भी पढ़ें: