T20 WC 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में किया इस डिवाइस का इस्तेमाल, तब जाकर बने चैंपियन, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

T20 WC 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में किया इस डिवाइस का इस्तेमाल, तब जाकर बने चैंपियन, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
वूप फिटनेस बैंड पहन ट्रेनिंग करते विराट कोहली

Story Highlights:

T20 WC 2024: वूप का इस्तेमाल हर भारतीय क्रिकेटर करता हैT20 WC 2024: वूप खिलाड़ियों की फिटनेस की जानकारी देती है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की जब शुरुआत हुई थी तब भारतीय टीम को इस खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था. टीम ने फैंस को निराश नहीं किया और पूरे टूर्नामेंट में हर मैच पर कब्जा जमाया. लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार मिली और खिलाड़ियों के साथ सभी फैंस का भी दिल टूट गया. 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप आया और भारतीय टीम को एक बार फिर फेवरेट बताया जाने लगा. लेकिन इस बार टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. भारतीय टीम बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंची और टीम ने खिताब पर कब्जा कर हर फैन का सपना पूरा कर दिया. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी ने काफी मेहनत की और इस मेहनत के पीछे एक ऐसे डिवाइस का हाथ था जिसकी बदौलत हर क्रिकेटर ने अपना बेस्ट दिया और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद की.

विराट ने की थी शुरुआत अब हर क्रिकेटर पहनता है वूप


बता दें कि टीम इंडिया का हर क्रिकेटर मैदान पर अपनी फिटनेस को अच्छा करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कलाई पर वूप पहनता है. वूप इंटरनेशनल एथलीट्स भी पहनते हैं जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रोजर फेडरर शामिल हैं. ये एक फिटनेस बैंड है जो खिलाड़ियों की रिकवरी में मदद करता है.

क्या है वूप?


वूप कोई फिटनेस ट्रैकर नहीं है. बल्कि ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप अपनी फिटनेस ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा आपका शरीर भीतर से क्या सिग्नल दे रहा है ये आपको इन सब चीजों की भी जानकारी देता है. वूप एक पर्सनल कोच की तरह काम करता है और 24/7 हेल्थ और परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है. ये आपकी हार्ट रेट, स्लीप क्वालिटी और रिकवरी की जानकारी देकर आपको अगले दिन के लिए तैयार करता है. एक आम फिटनेस ट्रैकर खरीदकर आप उसके फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वूप ऐसा नहीं है. वूप के लिए आपको उसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. फिटनेस बैंड बिल्कुल मुफ्त मिलता है. लेकिन आपको हर महीने इसका इस्तेमाल करने के लिए मेंबरशिप के पैसे देने होते हैं. यानी की 1 महीने का चार्ज दीजिए और फिर फीचर्स का इस्तेमाल करें.

 

बता दें कि आम फिटनेस ट्रैकर की तरह वूप को नोटिफिकेशन या फिर वॉच फेस से तंग नहीं करता. ये बैकग्राउंड में आपको बिना डिस्टर्ब किए डेटा कलेक्ट करता रहता है. बता दें कि वूप अब भारत में भी आने लगा है. वूप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग अलग कीमत चुकानी पड़ती है जो 9 हजार से 20 हजार तक है.

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ