T20 WC 2024: नामीबिया के कप्तान ने X पर BCCI को किया टैग, रोहित एंड कंपनी से की खास गुजारिश

T20 WC 2024: नामीबिया के कप्तान ने X पर BCCI को किया टैग, रोहित एंड कंपनी से की खास गुजारिश
आपस में बात करते राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा, मैच के दौरान जेरार्ड इरास्मस

Story Highlights:

नामीबिया के कप्तान ने रोहित एंड कंपनी से स्पेशल गुजारिश की हैकप्तान ने कहा कि वो टीम इंडिया के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलना चाहते हैं

टीम इंडिया 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज नवंबर में खेली जाएगी. लेकिन इस बीच नामीबिया के कप्तान जेरार्ड इरास्मस ने बीसीसीआई से एक स्पेशल गुजारिश की है. इरास्मस ने टीम इंडिया को नामीबिया आने का निमंत्रण दिया है और टी20 सीरीज खेलने की बात कही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का ऐलान बीसीसीआई ने किया था.

 

नामीबिया की टीम अब तक तीन टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी. इसमें साल 2024 एडिशन भी शामिल है.  टीम साल 2021 में सुपर 12 में पहुंची थी. लेकिन इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती रही है. नामीबिया के कप्तान के अनुसार अगर टीम इंडिया उनके देश क्रिकेट खेलने आती है तो इससे नामीबिया को फायदा होगा और नाम बनेगा. वहीं फैंस को भी क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद आएगी.

 

टीम इंडिया का शेड्यूल


टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसमें सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा जब नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. सीरीज राहुल द्रविड़ के बिना खेली जाएगी क्योंकि तब तक उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है होगा और रिपोर्ट के अनुसार जब तक नए कोच नहीं आ जाता है तो इस बीच वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी.

 

भारत का होम सीजन 2024-25 का कैलेंडर बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा. इसमें दो टेस्ट मैच और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

 

बांग्लादेश का भारत दौरा


टेस्ट सीरीज

 

पहला टेस्ट- 19-23 सितंबर 2024, चेन्नई 
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर

 

T20 सीरीज


पहला टी20- 6 अक्टूबर 2024, धर्मशाला
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर 2024, दिल्ली 
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर 2024, हैदराबाद

 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (4 मैचों की टी-20 सीरीज)


8 नवंबर - डरबन- पहला टी-20
10 नवंबर - गेकेबरहा- दूसरा टी-20
13 नवंबर - सेंचुरियन- तीसरा टी-20
15 नवंबर - जोहान्सबर्ग- चौथा टी-20
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?