T20 WC 2024: 'भारत- पाकिस्तान में से कोई नहीं जीतेगा खिताब', इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल, वॉन- गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी

T20 WC 2024: 'भारत- पाकिस्तान में से कोई नहीं जीतेगा खिताब', इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल, वॉन- गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ जोस बटलर और मिचेल मार्श

Story Highlights:

T20 WC 2024: गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होगा

T20 WC 2024: वहीं माइकल वॉन ने कहा कि ये फाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप विजेता को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉन ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचेगी. वॉन ने आगे बताया कि फिर फाइनल में जोस बटलर की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दे देगी. दूसरी तरफ गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को फाइनलिस्ट बनाया है और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता घोषित किया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी में है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 8 जून को टक्कर होगी.

ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमें भी हैं. ऐसे में ये इन दोनों टीमों के लिए ये ग्रुप बेहद आसान है और दोनों ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 जून को ओमान के साथ खेलेगी. इसके बाद टीम को 12 जून को नामीबिया और 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी. टीम को 14 जून को ओमान और 15 जून को नामीबिया से खेलना है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप एक ऐसा फॉर्मेट है जहां छोटी टीमें भी कमाल कर देती हैं. गिलक्रिस्ट ने कहा कि नेपाल और नीदरलैंड्स दो ऐसी टीमें हैं जो इस टूर्नामेंट में कमाल कर सकती हैं. वहीं नीदरलैंड्स और नेपाल को बांग्लादेश, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के  साथ रखा गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

 

रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट

 

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड

 

ये भी पढ़ें:

T20WC 2024: 11 साल पहले देखा था विराट कोहली का वीडियो, बताया था चैंपियन, अब अमेरिकी क्रिकेटर ने खूंखार बैटिंग कर गेंदबाजों को कंपाया

T20 WC 2024 में न आ जाए IPL जैसी नौबत, मैथ्यू हेडन की राहुल द्रविड़ को नसीहत, 'तुम्हें पता है लीडर कौन है'

टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, जानिए क्या करती है दुल्हन?